Bilaspur news: जेल में बंद कैदी…जज को धमकी कैसे दी? पत्र मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

bilaspur news: बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद NDPS के आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया गया है।

Bilaspur news: जेल में बंद कैदी…जज को धमकी कैसे दी? पत्र मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
Modified Date: May 14, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: May 14, 2025 6:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेल में बंद NDPS के आरोपी के नाम से जज को धमकी भरा पत्र
  • पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया
  • कार्रवाई के बाद से सुच्चा सिंह सेंट्रल जेल में बंद

बिलासपुर: bilaspur news, बिलासपुर में सफेमा कोर्ट मुंबई के जज को धमकाने का मामला सामने आया है। जज को पत्र लिखकर धमकाया गया है। बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद NDPS के आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया गया है। PHQ के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने पत्र लिखकर धमकाने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

read more: Amit Shah on bijapur Naxal operation: कर्रेगुट्टा पहाड़ी में नक्सल ट्रेनिंग के साथ ही बनाए जाते थे खतरनाक हथियार, अमित शाह ने फिर दोहराई नक्सलमुक्त करने की तारीख 

आपको बता दें कि, बीते दिनों गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के कुख्यात आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एंड टू एंड जांच में नशे के कारोबार से बनाई गई सुच्चा सिंह की करीब 4 करोड़ रुपए के संपत्ति की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने संपत्ति को फ्रीज करने के लिए मामले को सफ़ेमा कोर्ट मुंबई भेजा था। सफेमा कोर्ट ने संपत्ति को सीज करने का आदेश दिया था। कार्रवाई के बाद से सुच्चा सिंह सेंट्रल जेल में बंद है।

 ⁠

read more: MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से धमकी भरा पत्र

इसी बीच सफेमा कोर्ट मुंबई के जज व शहर के एक व्यक्ति को संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया गया है। इधर जेल में बंद NDPS के आरोपी के नाम से जज को धमकी भरा पत्र भेजने के बाद जेल व पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

सफेमा कोर्ट ने PHQ को सम्बन्धित पत्र की जानकारी भेजी है। PHQ ने बिलासपुर पुलिस को मामले में FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है।

read more: UP Crime News: गैंगरेप का केस दर्ज कराना महिला को पड़ा भारी, सच्चाई सामने आई तो पुलिस के भी उड़े होश 

गौरतलब है कि, पहले भी बिलासपुर सेंट्रल जेल से कई बार इस तरह के धमकी भरे पत्र सामने आ चुके हैं। जिसमें जजों के साथ ही मुख्यमंत्री तक को धमकी दी गई है। हालांकि, संबंधित मामले में जिसके नाम से पत्र जारी किया गया है, NDPS का आरोपी सुच्चा सिंह पहले से जेल में बंद है। आरोपी से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com