Keshkal news: केशकाल में 30 से अधिक नकाबपोशों ने गांव में घुसकर की ग्रामीणों की पिटाई, नाराज लोगों ने पुलिस को दिया 24 घंटे का समय

Keshkal news: ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो हम सभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में उग्र आंदोलन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 07:39 PM IST
HIGHLIGHTS
  • गांव में घुस कर ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट
  • 30 से 35 नकाबपोश युवा लकड़ी डंडों से लैस पहुँचे
  • आरोपियों के विरुद्ध 24 घण्टे के भीतर जेल भेजने की मांग

केशकाल: Keshkal news, केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपरमुरवेंड में गुरूवार को हुए मामूली विवाद के चलते उपजे विवाद ने विकराल रूप ले लिया था। ऊपरमुरवेंड व आसपास के ग्रामीणों ने आज मीडिया के माध्यम से पुलिस को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो हम सभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में उग्र आंदोलन करेंगे।

गांव में घुस कर ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट

बीते दिन देर रात कांकेर क्षेत्र के 30 से अधिक नकाबपोश युवाओं ने गांव में घुस कर ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट कर दी। हालाकि पुलिस को सूचना मिलते ही सभी मारपीट करने वालो को पकड़ लिया गया। देर रात को सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन सभी को जमानत मुचलका में छोड़ दिया गया। जिसके बाद यहाँ मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

read more:  अदाणी एनर्जी को महाराष्ट्र में 1,600 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना मिली

30 से 35 नकाबपोश युवा लकड़ी डंडों से लैस पहुँचे

दरअसल, ग्राम उपरमुरवेंड में शादी समारोह में नाचने कार्यक्रम चल रहा था, तभी देर शाम को कुछ 4 से 5 लड़के शादी में शामिल होकर नाचना शुरू कर दिए। इसी बीच किसी बात पर गांव वालों के साथ विवाद हो गया और मारपीट कर दिए। वहीं ग्रामीणों ने किसी तरफ से समझा बुझाकर रात में ही कांकेर के युवाओं को वापस भेज दिए। जिसके बाद नाराज युवकों ने अगले दिन दोपहर 1 बजे फिर से उसी शादी घर में 30 से 35 नकाबपोश युवा लकड़ी डंडों से लैस पहुँचे और सभी को मारना शुरू कर दिए।

ग्रामीण कुछ समझ पाते सभी महिला पुरुष बच्चे एक दूसरे को बचाने में लगे थे, देखते ही देखते पूरा गांव एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी ओर सभी युवा लगातार मारते रहे। किसी तरह केशकाल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँची, जिसके बाद सभी युवाओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं 15 बाईक को भी जब्त किया गया। देर रात्रि में सभी युवाओं को जमानत में छोड़ा गया है।

read more:  आईनॉक्स विंड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में पांच गुना होकर 190 करोड़ रुपये

आरोपियों के विरुद्ध 24 घण्टे के भीतर जेल भेजने की मांग

पूर्व सरपंच रतिराम नाग ने कहा कि हमारे गांव में घुस कर हमारे ही लोगों के साथ मारपीट होने से सभी ग्रामीणों में आक्रोश है। यदि केशकाल पुलिस आरोपियों के विरुद्ध 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही नहीं करती है, तो 24 घण्टे के बाद उपरमुरवेंड व आसपास के गांव के ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।

यह घटना कब और कहां हुई?

उत्तर: यह घटना गुरुवार को ग्राम उपरमुरवेंड (केशकाल थाना क्षेत्र) में हुई। पहले दिन रात में विवाद हुआ और फिर अगले दिन दोपहर 1 बजे, लगभग 30 से 35 नकाबपोश युवक गांव में घुस आए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई थी?

उत्तर: गांव में एक शादी समारोह के दौरान नाचने के कार्यक्रम में 4-5 युवक शामिल हुए थे। किसी बात पर उनका विवाद गांववालों से हो गया, जिसके चलते उन्होंने मारपीट की। इसके बाद वे वापस भेज दिए गए, लेकिन अगले दिन और अधिक संख्या में आकर हमला किया गया।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और 15 बाइकों को जब्त किया। हालांकि, रात में ही सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।