छापे के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार और CBI का पुतला, कांग्रेस नेताओं ने PC में महादेव सट्टा एप को लेकर सरकार से पूछे कई सवाल

Congress Against CBI: रायपुर में भी कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार और सीबीआई का पुतला जलाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई छापे के विरोध में पुतला दहन किया।

छापे के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार और CBI का पुतला, कांग्रेस नेताओं ने PC में महादेव सट्टा एप को लेकर सरकार से पूछे कई सवाल

Congress Against CBI, image source: ibc24

Modified Date: March 27, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: March 27, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में भी प्रदर्शन कर पुतला दहन
  • बीजापुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई का पुतला दहन किया
  • बिलासपुर में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई की छापे के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने संयुक्त पीसी की और महादेव सट्रटा एप को लेकर सरकार को घेरा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 जगह CBI का छापा पड़ा, जिसमें मेरे यहां हमारे विधायक देवेंद्र यादव के यहां था। इस टॉपिक को लेकर कहा कि यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हैं। महादेव सट्टा एप के मामले में हमारे FIR दर्ज करने के कारण 200 गिरफ्तारियां हुई, 2000 से अधिक खाते सीज हुए, 160 से अधिक मोबाइल जप्त हुआ, हमारा उद्देश्य जुआ सट्टा को रोकने का था, पूरे देश में महादेव सट्टा एप के मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई, सबसे ज्यादा गिरफ्तारी, सबसे ज्यादा खाते सीज करने की कार्रवाई हमने की। हमने इस संबंध में भारत सरकार और PM को पत्र में लिखा, क्योंकि आरोपी देश के बाहर से इसे संचालित कर रहे थे, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई।

read more:  अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने महान ट्रांसमिशन का किया अधिग्रहण

 ⁠

ED ने इस मामले में राजनीतिक शुरू कर दी, चुनाव के समय इस मामले में भाजपा की ओर से शुभम सोनी का एक वीडियो जारी होता है, इसके आरोपियों असीम दास, सौरभ चंद्राकर की फोटो भाजपा के नेताओं के साथ मिलती है, सवाल यह उठता है कि छापे उन्हीं लोग यहां डाले गए जिन्होंने इन पर कार्रवाई की। जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से महादेव सट्टा एप के मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इस मामले के आरोपी रवि उत्पल और सौरभ चंद्राकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के जजमान बने हुए हैं। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई, यहां पर सौरव चंद्राकर की गिरफ्तारी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इससे एक बात साबित हो गई है कि जो भी महादेव सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई करेगा उसके यहां CBI का छापा पड़ेगा। भूपेश बघेल ने डबल इंजन की सरकार से सवाल किया कि महादेव सट्टा एप कब बंद होगा ? आरोपियों को गिरफ्तार करके कब ला रहे हैं ? कानून बन गया है तो राज्य सरकार ने इसके तहत तब तक क्या कार्रवाई की ?

read more: आस्था भी अर्थव्यवस्था और आजीविका का आधार बन सकती है: मुख्यमंत्री योगी

भूपेश बघेल ने कहा कि कल के कार्रवाई के दौरान सीबीआई के अफसर बिना लेडीज स्टाफ के उनके घर आए थे, जो गलत है। हमारी बहू बेटी के कमरे में बिना लेडिस स्टाफ के प्रवेश किया।

रायपुर में भी कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार और सीबीआई का पुतला जलाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई छापे के विरोध में पुतला दहन किया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में विरोध स्वरूपपुतला दहन किया गया। और कांग्रेस भवन के सामने जमकर नारेबाजी की।

बिलासपुर में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

बिलासपुर में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विरोधी पार्टियों को कुचलने का प्रयास कर रही है। कांग्रेसी नेताओं ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर विरोधियों को कुचलना का प्रयास का आरोप लगाते हुए संवैधानिक एजेंसियों, सीबीआई ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल करने की बात कही। कांग्रेसियों ने कहा, देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है लोकतंत्र की हत्या हो रही है लगातार बेवजह नेताओं को परेशान किया जा रहा है।

read more: फटाफट समान पहुंचाने वाली इकाइयों का बढ़ रहा प्रभाव, ई-किराना ऑर्डर में हासिल किया दो-तिहाई हिस्सा

सरगुजा में भी प्रदर्शन कर पुतला दहन

सरगुजा कांग्रेस कमेटी ने भी शहर के घड़ी चौक पर सीबीआई और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। जिसे लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब जब आला कमान द्वारा भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दी जाती है, तभी आईटीडी ईडी और सीबीआई के छापे पड़ते हैं। भूपेश बघेल टूट जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। केंद्र सरकार दबाव की राजनीति कर रही है, आने वाले 30 मार्च को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे और भूपेश बघेल के घर पर क्या-क्या मिला मंच पर बताएंगे, तब लोगों को पता चल जाएगा कि भूपेश बघेल के घर पर की गई कार्रवाई में ईडी आईटी और सीबीआई को क्या मिला है।

बीजापुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई का पुतला दहन किया

जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया। सीबीआई छापे को लेकर बीजापुर के कांग्रेस नेता और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “यह छापा सीबीआइ का दुरुपयोग है। यह छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है। ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं, उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। 15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास की हम कार्रवाई कर रहे हैं। सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है। 15 महीने की कोई भी उपलब्धि भाजपा सरकार के पास नहीं है।”

read more: कौशांबी में ट्रक के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com