Raipur news: रायपुर में युवती ने की बड़ी साइबर ठगी, शादी का झांसा देकर युवक को लगा दी 14 लाख की चपत

एक युवती ने शादी के बहाने झांसे में लेकर एक युवक से करीब 14 लाख की साइबर ठगी की है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर संपर्क किया था। जहां पर वह बड़ी ठगी का शिकार हो गया।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 07:45 PM IST

big cyber fraud in raipur, image source: ibc archive

HIGHLIGHTS
  • अब्दुल हक ने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए अपना बायोडाटा डाला
  • शादी के लिए दोनों ने रजामंदी कर ली
  • रायपुर के कोतवाली थाने में युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

रायपुर: big cyber fraud in raipur, राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने शादी के बहाने झांसे में लेकर एक युवक से करीब 14 लाख की साइबर ठगी की है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर संपर्क किया था। जहां पर वह बड़ी ठगी का शिकार हो गया।

read more: #BadaltaBastar: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बस्तर दौरा, बदलता बस्तर हैशटैग के साथ किया दिन भर टॉप ट्रेंड 

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अब्दुल हक ने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए अपना बायोडाटा डाला था। जिस पर सादिया शेख नामक युवती ने खुद को विधवा और मध्यप्रदेश की निवासी बताकर अब्दुल हक से संपर्क की। इसके बाद शादी के लिए दोनों ने रजामंदी कर ली, कुछ दिनों तक दोनों की चैटिंग होती रही। इस दौरान युवती ने गोल्ड में ट्रेडिंग करने से अच्छी कमाई का झांसा देकर प्रार्थी से 14 लाख की ठगी कर ली।

जब युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ तो प्रार्थी की शिकायत पर रायपुर के कोतवाली थाने में युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है, बहरहाल देखना होगा कि युवकी की शिकायत के बाद पुलिस युवती को पकड़कर उसकी रकम दिला पाती है या फिर उसे 14 लाख से हाथ धोना पड़ेगा।

read more: Rahul Gandhi Bihar Visit: ‘ये हमारी मांगें हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे’, बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा