India Action on Turkey | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: India Action on Turkey: पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर सामने आए तुर्की और अजरबैजान को जवाब देने के लिए भारत सरकार ने रणनीतिक मोर्चे पर बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने Akash 1-S मिसाइल सिस्टम की दूसरी खेप आर्मेनिया को भेजने का निर्णय लिया है। Akash 1-S सतह से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है जो दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने में सबसे ज्यादा सक्षम है।
India Action on Turkey: बता दे की आर्मेनिया को पहली खेप नवंबर 2024 में भेजी गई थी और अब दूसरी खेप की डिलीवरी के जरिए भारत और आर्मेनिया के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों को और मजबूत किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है की यह फैसला ऐसे समय में आया है जब तुर्की, अजरबैजान और पाकिस्तान के बीच गहराता रणनीतिक गठबंधन भारत के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में एसटीएफ का गठन, 33 जिलों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की खोज में जुटेगी टीम
India Action on Turkey: दरसल आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच दशकों पुरानी दुश्मनी है और अजरबैजान को तुर्की और पाकिस्तान का खुला समर्थन हासिल है वहीं आर्मेनिया भारत का पारंपरिक मित्र रहा है। वर्ष 2020 से भारत और आर्मेनिया के बीच रक्षा सहयोग में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। वहीं आर्मेनिया रूस पर अपनी सैन्य निर्भरता घटाने की दिशा में काम कर रहा है और आर्मेनिया भारत को एक भरोसेमंद रक्षा साझेदार के रूप में देख रहा है।
India Action on Turkey: हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई की थी। भारत ने इस ऑपरेशन में सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया गया। इसके तुरंत बाद तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत की कार्रवाई की आलोचना की थी और पाकिस्तान का सहयोग भी किया।