Image Source: X / Apple
iphone 17 Specifications: मुंबई: एप्पल (Apple) ने मंगलवार 9 सितंबर 2025 को iPhone की नई जनरेशन को लॉन्च किया। इनमें iPhone Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं, आईफोन लवर्स के लिए एप्पल का कोई भी लांच इवेंट किसी त्यौहार से कम नहीं होता है , हर बार की तरह इस बार भी प्रो मॉडल्स में कैमरा को लेकर बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है। कंपनी का कहना है कि इस बार कैमरा टेक्नोलॉजी को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया गया है। उनका दावा है कि ये अब तक का सबसे एडवांस iPhone कैमरा सिस्टम है, जो फोटोग्राफी ही नहीं बल्कि वीडियोग्राफी में भी प्रोफेशनल-ग्रेड परिणाम देने में सक्षम है। आइये जानते हैं कि एप्पल ने कितने मॉडल मार्किट में लॉन्च किए हैं।
खास बात ये है कि नए वाले iPhone सीधे Final Cut Camera और Blackmagic Camera जैसे प्रो-ग्रेड सॉफ्टवेयर के साथ भी कम्पैटिबल हैं। इससे शूटिंग के बाद एडिटिंग वर्कफ्लो और भी आसान और प्रोफेशनल लेवल का मिल जाता है। यानी नए वाले प्रो मॉडल में आपको बाद में एडिटिंग के वक्त भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
iphone 17 Specifications: नए आईफोन के प्रो मॉडल में अपडेटेड Photonic Engine इस्तेमाल किया गया है जो ज्यादा मशीन लर्निंग का यूज करता है, जिससे फोटो में नैचुरल डिटेल्स, बेहतर कलर और कम नॉइज़ देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं प्रो मॉडल में 40x तक डिजिटल जूम और नए Photographic Styles भी दिए गए हैं, जिनमें Bright mode खासतौर पर स्किन टोन और कलर वाइब्रेंस को बेहतर कर सकता है।
नए वाले iPhone 17 Pro में अब ProRes RAW, Log 2 और Genlock का भी सपोर्ट दिया गया है। Genlock प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन में सिंक्रोनाइजेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मल्टी-कैमरा शूट में परफेक्ट ट्रांजिशन मिल सकता है। फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर आगे चलके गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
iphone 17 Specifications: : इस बार Apple ने iPhone 17 Pro में तीन 48MP Fusion कैमरे दिए हैं, जो शार्प और हाई-डिटेल फोटो कैप्चर करने में योग्य हैं। पुराने 12MP कैमरा को अब पूरी तरह 48MP से अपग्रेड कर दिया गया है। नया टेलीफोटो कैमरा बड़े सेंसर और टेट्रा-प्रिज्म डिज़ाइन के साथ आता है, जिससे यूज़र्स को 100mm पर 4x और 200mm पर 8x तक ऑप्टिकल ज़ूम मिलती है जो अब तक किसी iPhone में मिलने वाला सबसे लंबा ज़ूम रेंज है।
iPhone Air एक सबसे स्लिम हैंडसेट है, इसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। भारत में इसकी प्री बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी और इसकी पहली सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, iPhone Air के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है, वहीं 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है।
iPhone 15 की कीमत में फिर बड़ी गिरावट आई है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। Amazon और Flipkart पर चल रहे हैं ऐसे ऑफर्स, जिनका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। क्या सच में iPhone 15 अब 40,000 रुपये से कम में मिलेगा? जानिए पूरी डील का के बारे में। एप्पल ने अपनी परंपरा की कड़ी को बरकरार रखते हुए iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले पुराने मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इस बार सबसे बड़ा ऑफर iPhone 15 मॉडल पर मिल रहा है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी, जिसे पिछले साल घटाकर 69,900 रुपये कर दिया गया था। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ये और भी सस्ता मिल रहा है। Flipkart पर iPhone 15 की कीमत केवल 64,900 रुपये रह गई है, जहां बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, Amazon पर इसकी कीमत और भी कम होकर 59,900 रुपये तक आ गई है।
कैशबैक ऑफर्स के बाद iPhone 15 का प्रभावी मूल्य लगभग 58,103 रुपये तक पहुंच सकता है। इसके अतिरिक्त, iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर में 21,100 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करता है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर, आप 40,000 रुपये से ज्यादा की छूट के साथ नया फोन खरीद सकते हैं।
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं और आपका पुराना स्मार्टफोन 20,000 रुपये तक का मूल्य रखता है, तो नया iPhone 15 आपको 40,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल सकता है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।