Jodhpur Flood News: 30 साल बाद बालेसर में बारिश का कहर! बाजार-घर तीन फीट पानी में डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Jodhpur Flood News: 30 साल बाद बालेसर में बारिश का कहर! बाजार-घर तीन फीट पानी में डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 10:24 AM IST

Jodhpur Flood News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर के बालेसर कस्बे में बाढ़,
  • 30 साल बाद बारिश से मचा हाहाकार,
  • जनजीवन अस्त-व्यस्त,

जोधपुर: Jodhpur Flood News:  राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारी बारिश के चलते कस्बे में हाहाकार मच गया है। बाजारों, गलियों और घरों में तीन फीट तक पानी भर गया है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Jodhpur Flood News:  स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले तीन दशकों में पहली बार उन्होंने बारिश का ऐसा भयावह रूप देखा है। मुख्य बाजार, सड़कें और रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। पानी की तेज धार में कई वाहन और दुकानें बह गए। दुकानों और घरों में पानी घुसने से व्यापारियों और आम लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Jodhpur Flood News:  गांव की गलियां और सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं लेकिन जलभराव के कारण प्रशासन को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या बालेसर में हुई बारिश ने पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया?

हाँ, बालेसर में हुई मूसलाधार बारिश ने "30 साल का रिकॉर्ड" तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसा मंजर उन्होंने कभी नहीं देखा।

बालेसर में 30 साल की रिकॉर्ड बारिश से कितना पानी भर गया?

इस "30 साल की रिकॉर्ड" बारिश से तीन फीट तक पानी घरों, दुकानों और गलियों में भर गया है।

बालेसर में 30 साल की रिकॉर्ड बारिश से कितना पानी भर गया?

इस "30 साल की रिकॉर्ड" बारिश से तीन फीट तक पानी घरों, दुकानों और गलियों में भर गया है।

क्या प्रशासन राहत कार्य में लगा है?

हाँ, प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन "30 साल की रिकॉर्ड" बारिश से हुए जलभराव ने काम को मुश्किल बना दिया है।

इस भारी बारिश से क्या नुकसान हुआ है?

"30 साल की रिकॉर्ड" बारिश के कारण कई दुकानें और वाहन बह गए, घरों में पानी घुस गया और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।