Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur Triple Talaq Case| Image Credit: IBC24 File
Jabalpur Triple Talaq Case: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बार फिर 3 तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर तलाक दे गिया है। बताया जा रहा है कि, गर्लफ्रैंड से बात करने से मना करने पर पति ने उसे 3 तलाक दिया है। 24 वर्षीय पत्नी ने गोहलपुर थाने में पति शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें कि, शादी के बाद भी आरोपी पति शाहरुख खान का किसी और लड़की से अफेयर था। पत्नी उसे उस लड़की से बात करने से मना करती थी। दोनों के बीच इसे लेकर विवाद भी होता था। तभी एक दिन पति ने उसे फोन किया और बोला कि, मुझे कोई और पसंद है। ऐसा कहते हुए शाहरुख खान ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।
बताया जा रहा है कि, महज दो महीने पहले, रिश्तेदारों और परिवार की रजामंदी से हुए निकाह के बाद युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर छोड़ दिया। पीड़िता ने अपने पति को बहुत समझाया, लेकिन उसने एक न सुनी। गुरुवार रात पीड़िता गोहलपुर थाने पहुंची और पति सहित सास-ससुर के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।