Mhow News: मोहर्रम से पहले जुलूस में दिखा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Mhow News: मोहर्रम से पहले जुलूस में दिखा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल| Free Palestine Poster

Mhow News: मोहर्रम से पहले जुलूस में दिखा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Mhow News| Image Credit: IBC24 File


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: July 4, 2025 / 02:29 pm IST
Published Date: July 4, 2025 9:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • महू में जुलूस में नजर आए फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए जुलूस के फोटो
  • पोस्टर्स पर लिखा था फ्री फिलिस्तीन का नारा

Mhow News: महू। मध्यप्रदेश के महू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां मोहर्रम से पहले निकले एक जुलूस में फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर नजर आया है। सोशल मीडिया पर जुलूस के फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि, पोस्टर्स पर फ्री फिलिस्तीन का नारा लिखा था। वहीं, ये पोस्टर महू के पत्ती बाज़ार क्षेत्र में निकले जुलूस में पोस्टर नजर आए।

READ MORE: Jabalpur Triple Talaq Case: तलाक, तलाक, तलाक.. शाहरुख ने फोन पर बेगम से तोड़ा रिश्ता, बोला- ‘मुझे कोई और..’ 

हिंदू संगठनों का आरोप

पत्ती बाजार क्षेत्र में लगे इन पोस्टरों को देख मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें हटवाया। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इस मामले पर विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि, धार्मिक आयोजनों के नाम पर देश विरोधी एजेंडा आगे बढ़ाया जा रहा है। संगठन का कहना है कि, मोहर्रम जैसे आयोजन शांति और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक हैं, लेकिन उसमें विदेशी राजनीतिक मुद्दों को घुसाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।

 ⁠

READ MORE: Devar Marry with Bhabhi: भाभी को छोड़ने गए देवर ने खुद ही रचा ली शादी, युवती के माता-पिता ने कराई शादी, थाने के चक्कर लगा रहा बड़ा भाई

जांच में जुटी पुलिस

हिंदू संगठन के पदाधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि, इस तरह के जुलूस में यदि ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं तो उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इस मामले पर पुलिस की ओर से कहा गया कि, विवादित पोस्टर हटवा दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पोस्टर किसने और किस उद्देश्य से लगाए।

मुहर्रम कब है?

2025 में मुहर्रम 6 जुलाई को शुरू होने की उम्मीद है। यह तिथि चंद्रमा के दर्शन के आधार पर बदल सकती है। मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी और आवश्यक स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की टीमों को एसडीएम भिंड के साथ समन्वय कर जुलूस मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

READ MORE: Aaj ka Mausam: सावधान.. एक्टिव होने वाला है नया चक्रवात! अगले तीन दिन इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल 

मुहर्रम क्यों मनाया जाता है?

मुहर्रम इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। इस माह की बहुत विशेषता और महत्व है। मुहर्रम महीने के १० वें दिन को ‘आशूरा’ कहते है। आशूरा के दिन हजरत रसूल के नवासे हजरत इमाम हुसैन को और उनके बेटे घरवाले और उनके साथियों (परिवार वाले) को करबला के मैदान में शहीद कर दिया गया था।


लेखक के बारे में