‘मैं रखैल नहीं, मंत्री धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हूं, वाल्मिक कराड ने मुझे गलत तरीके से छुआ’, करुणा शर्मा ने रोते हुए बताई आपबीती

Karuna Sharma Big Allegation On Walmik Karad: करुणा शर्मा ने कराड पर मारपीट और अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। :

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 11:16 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 11:16 PM IST

Karuna Sharma Big Allegation On Walmik Karad, image source: Marathi News

HIGHLIGHTS
  • करुणा शर्मा ने कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए
  • वाल्मिक कराड पर मारपीट और गलत तरीके से छूने का आरोप
  • 45 दिनों तक येरवडा जैसी जेल में रहने का अनुभव साझा किया
  • करुणा शर्मा ने वाल्मिक कराड पर गंभीर आरोप लगाए

मुंबई: Karuna Sharma Big Allegation On Walmik Karad, मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ करुणा शर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भावुक होते हुए वाल्मिक कराड का भी जिक्र किया, जो फिलहाल बीड के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जेल में हैं। करुणा शर्मा ने कराड पर मारपीट और अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

“मैं धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हूं, यही मेरी लड़ाई थी”

मीडिया से बातचीत में करुणा शर्मा ने कहा, “अगर मैं रखैल होती, तो हमारे हाईकोर्ट में फाइल किए गए 50 करोड़ रुपये के कन्सन्ट्रम को देख सकते हैं। मैं इसकी प्रति भी दे सकती हूं। मैं रखैल नहीं, बल्कि धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हूं। यही मेरी लड़ाई थी, और इसमें मैंने जीत हासिल की है।”

“घर के किराए तक के पैसे नहीं हैं”

उन्होंने भारतीय महिलाओं से अपील करते हुए कहा, “किसी भी महिला को किसी व्यक्ति की ताकत या संपत्ति से डरकर चुप नहीं रहना चाहिए। जब मैंने अपनी लड़ाई शुरू की, तो मेरे पास पैसे नहीं थे। घर का लोन था, और सात महीने से मैं किराया तक नहीं दे पा रही हूं।”

“येरवडा जेल में 45 दिन तक रहना पड़ा”

करुणा शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में दो बार जेल भेजा गया। “मेरी मां का निधन हो गया है और मेरी बहन के साथ भी शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया। मुझे अत्याचार के एक मामले में 45 दिनों तक येरवडा जेल में रखा गया था, और 16 दिनों तक बीड जेल में भी रखा गया। उन दिनों में कोई भी मुझसे मिलने तक नहीं आया, मैं अकेले आसमान को देखती रहती थी।”

“वाल्मिक कराड ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया”

करुणा शर्मा ने बताया कि वाल्मिक कराड ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। “उसने मेरे गाल पर थप्पड़ मारा और दुर्व्यवहार किया, लेकिन इस पर कोई आवाज़ नहीं उठी। मेरे परिवार के सदस्य भी चुप रहे। मैं आत्महत्या करने की स्थिति में थी, लेकिन कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया।”

“अकेले लड़ाई लड़ रही हूं”

उन्होंने कहा, “मेरे परिवार में अब कोई नहीं जो अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया दे सके। मेरी मां थीं, लेकिन अब वे भी नहीं रहीं। एक महिला के लिए लड़ना बहुत बड़ी बात होती है। मैं पिछले तीन सालों से अकेले संघर्ष कर रही हूं। पैसे की तंगी के कारण मैंने अपने सारे गहने बेच दिए। मुंबई से बीड और बीड से मुंबई आना-जाना, अकेले संघर्ष करना बेहद कठिन था।” करुणा शर्मा की यह बयानबाजी एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने के संकेत दे रही है।

read more: Prayagraj Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी के स्नान के बाद मेला क्षेत्र से विदा होने लगे अखाड़े

read more:  Amit Shah in Dongargarh: आचार्य विद्यासागर महाराज के समाधि स्मारक पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.. कहा, ‘आचार्य जी का उपदेश प्रकाश स्तंभ की तरह’

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

करुणा शर्मा ने धनंजय मुंडे पर क्या आरोप लगाए हैं?

करुणा शर्मा ने दावा किया है कि वह धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हैं और उन्होंने उन पर कानूनी लड़ाई लड़ी है। इसके अलावा, उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति और संघर्षों के बारे में भी बात की है।

वाल्मिक कराड पर करुणा शर्मा ने क्या आरोप लगाए हैं?

करुणा शर्मा का आरोप है कि वाल्मिक कराड ने उनके साथ मारपीट की और अनुचित तरीके से छुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके परिवार के सदस्य भी चुप रहे।

क्या करुणा शर्मा को जेल भी जाना पड़ा?

हाँ, करुणा शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर दो बार जेल भेजा गया, जहाँ उन्होंने येरवडा जेल में 45 दिन और बीड जेल में 16 दिन बिताए।

करुणा शर्मा की मौजूदा आर्थिक स्थिति क्या है?

उन्होंने बताया कि उनके पास घर का लोन है और पिछले सात महीनों से वह किराया देने में असमर्थ रही हैं। उन्होंने अपनी लड़ाई के दौरान अपने गहने तक बेच दिए।

इस मामले का महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर हो सकता है?

करुणा शर्मा के आरोपों से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच सकती है, खासकर धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड से जुड़े राजनीतिक और कानूनी मामलों में नई चर्चाएँ हो सकती हैं।