Kourtney Kardashian: 15 साल की उम्र में पिता बना मशहूर एक्ट्रेस का बेटा? जानें क्या है सच्चाई

Kourtney Kardashian; कोर्टनी कार्दशियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्ट किया कि उनके 15 वर्षीय बेटे के पिता बनने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह एक झूठी अफवाह है

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 10:56 PM IST

Kourtney Kardashian, image source: lovebscott and bscott

HIGHLIGHTS
  • 15 वर्षीय बेटे के पिता बनने की खबरें पूरी तरह से गलत
  • रिएलिटी स्टार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मामले पर प्रतिक्रिया दी

Kourtney Kardashian:  हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी कोर्टनी कार्दशियन ने अपने बेटे मेसन डिस्किक को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। 45 वर्षीय रिएलिटी स्टार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सच्चाई से पर्दा उठाया है।

कोर्टनी कार्दशियन ने अफवाहों को बताया झूठा

कोर्टनी कार्दशियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्ट किया कि उनके 15 वर्षीय बेटे के पिता बनने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह एक झूठी अफवाह है, और इस तरह की गलत बातें फैलाना उचित नहीं है।

“मेरा बेटा पिता नहीं बना” – कोर्टनी कार्दशियन

कोर्टनी ने लिखा, “मैं आमतौर पर अपने या अपने परिवार के बारे में फैलने वाली अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन यह मेरे बच्चे से जुड़ा मामला है। यह सोचना भी गलत है कि इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई हो सकती है। मेसन का कोई बच्चा नहीं है, वह पिता नहीं बना है।”

मेसन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स

कोर्टनी ने एक और गंभीर मुद्दे को उठाया और बताया कि उनके बेटे के नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेसन की कोई सार्वजनिक प्रोफाइल नहीं है और फैंस से अपील की कि वे ऑनलाइन दिख रही झूठी खबरों पर भरोसा न करें।

“हमारे परिवार का सम्मान करें”

कोर्टनी कार्दशियन ने मीडिया और फैंस से अनुरोध किया कि वे उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। उन्होंने लिखा, “मेरा बेटा अपनी प्राइवेसी को बहुत महत्व देता है। मैं सभी मीडिया हाउसेज़ और लोगों से अपील करती हूं कि कृपया हमारे परिवार का सम्मान करें और झूठी खबरें न फैलाएं। वह अभी नाबालिग है और उसके आगे एक खूबसूरत जीवन है। कृपया उसे अकेला छोड़ दें।”

गौरतलब है कि मेसन डिस्किक सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, और इस तरह की अफवाहें उनके लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाली हो सकती हैं।

read more: दोषी नेताओं की अयोग्यता को कम करने या हटाने का ब्योरा दें: न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा

read more:  कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन: मेलानिया ने आम अमेरिकियों को ‘खास’ अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया

क्या Kourtney Kardashian का बेटा Mason Disick 15 साल की उम्र में पिता बना है?

❌ नहीं, कोर्टनी कार्दशियन ने स्पष्ट रूप से बताया है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है।

Mason Disick का कोई सोशल मीडिया अकाउंट है?

❌ नहीं, कोर्टनी ने कहा है कि उनके बेटे के नाम से चल रहे सभी अकाउंट फर्जी हैं, और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं।

Kourtney Kardashian ने इस अफवाह पर कैसे प्रतिक्रिया दी?

✔️ उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस खबर को गलत बताते हुए मीडिया और फैंस से झूठी कहानियां न फैलाने की अपील की।

Mason Disick की उम्र क्या है?

🎂 मेसन डिस्किक का जन्म 14 दिसंबर 2009 को हुआ था, यानी वह अभी 15 साल के हैं।

क्या Kourtney Kardashian ने मीडिया से कोई खास अपील की है?

🙏 हां, उन्होंने मीडिया और लोगों से अनुरोध किया है कि वे उनके परिवार और खासकर उनके नाबालिग बेटे की निजता का सम्मान करें।