Raipur news: रायपुर जेल में हुई मारपीट से टूटा पैर! पति को ठेले में लेकर थाने पहुंची महिला

Raipur jail news, file image: दरअसल, जेल में पदस्थ आरक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप है कि उन्होंने बंदियों के साथ मिलकर श्याम देशमुख को पीटा। इससे उसका एक पैर टूट गया और शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस की इस बेरुखी के खिलाफ आज समाज का गुस्सा सड़क पर उतर आया।

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 08:22 PM IST

Raipur jail news, file image

HIGHLIGHTS
  • जेल में पदस्थ आरक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप
  • घायल श्याम देशमुख की पत्नी ने अपने पति को ठेले पर बैठाकर न्याय की गुहार लगाई
  • FIR की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे समाजजन

रायपुर:  Raipur news, पैर टूट गया, FIR नहीं हुई… अब पत्नी ठेले पर घायल पति को लेकर निकली न्याय की तलाश में।समाज से जुड़े मामले में जेल गए श्याम देशमुख के साथ जेल के अंदर हुई बेरहम मारपीट की घटना को हुए 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन गंज थाना पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है।

दरअसल, जेल में पदस्थ आरक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप है कि उन्होंने बंदियों के साथ मिलकर श्याम देशमुख को पीटा। इससे उसका एक पैर टूट गया और शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस की इस बेरुखी के खिलाफ आज समाज का गुस्सा सड़क पर उतर आया। घायल श्याम देशमुख की पत्नी ने अपने पति को ठेले पर बैठाकर समाज के लोगों के साथ न्याय की गुहार लगाई।

यह काफिला गंज थाना की ओर रवाना हुआ, जहां समाजजन FIR की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब हमारे संवाददाता स्टार जैन ने मौके का जायजा लिया तो बताया गया कि पत्नी-बच्चों की फोटो दिखाकर धमकी दी गई । श्याम देशमुख ने बताया कि उन्हें जेल में नेतराम नाकतोड़े ने साजिश के तहत कैदियों से पिटवाया। “उन्होंने मेरी पत्नी और बच्चों की फोटो दिखाकर धमकाया, कहा कि अगर समाज भवन की चाबी नहीं दी तो तेरे परिवार का भी यही हाल होगा। इसके बाद पीठ और पैरों पर बुरी तरह मारा गया। पैर में इतनी चोट आई कि अब चलने लायक भी नहीं रहा।”

read more: दिल्ली: रिश्वत लेने के मामले में ट्रैफिक पुलिस के कर्मी को 4 साल की जेल

read more:  Bhopal Crime: बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पाई मां, फांसी लगाकर दी जान, तीन महीने पहले इस वजह से युवक ने की थी खुदकुशी