Mahadev online betting racket: रायपुर से कलकत्ता तक फैला महादेव ऑनलाइन सट्टा रैकेट: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 10 सटोरिए गिरफ्तार |

Mahadev online betting racket: रायपुर से कलकत्ता तक फैला महादेव ऑनलाइन सट्टा रैकेट: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 10 सटोरिए गिरफ्तार

Mahadev online betting racket: इस रैकेट को कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता) से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रायपुर के कई नामचीन सटोरिए शामिल पाए गए हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: April 15, 2025 / 11:36 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 11:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन
  • कोलकाता में दबिश देकर करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार

रायपुर: Mahadev online betting racket  आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ रायपुर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस रैकेट को कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता) से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रायपुर के कई नामचीन सटोरिए शामिल पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर क्षेत्र के सटोरिए कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। इन सटोरियों ने महादेव पैनल के जरिए आईपीएल मैचों पर लाखों रुपये के दांव ऑनलाइन लगवाए।

read more: Helicopter se Barat: शादी हो तो ऐसी! बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च किए लाखों रुपए , शादी को यादगार बनाने किया कुछ ऐसा कि देखकर उड़े लोगों के होश

क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलकाता में दबिश देकर करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रायपुर लाया गया है। पूछताछ जारी है, और इस गिरोह से जुड़े कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंप्यूटर सिस्टम, नगद राशि और करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रैकेट रायपुर के कुछ पुराने और प्रभावशाली सटोरियों के निर्देश पर ऑपरेट हो रहा था।

read more: Triple Talaq Case in Durg: शौहर की ये डिमांड पूरी नहीं कर पाई पत्नी.. तो दूसरी महिला संग लड़ाने लगा इश्क, फिर दिया तीन तलाक, शिकायत लेकर थाने पहुंची

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है, और इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरोह की नेटवर्किंग, फंड फ्लो और अन्य राज्यों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। सट्टेबाजी जैसे अपराधों के खिलाफ यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।