Mohan Cabinet ke faisle: टाइपराइटर के पद हटाकर कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों को मंजूरी, किसानों की आय दोगुना करने और नारी सशिक्तकरण को लेकर कई निर्णय
Mohan Cabinet ke faisle: किसानों को लेकर पीएम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसमे देश के सभी जिलों में ICAR यानि इंडियन काउंसिल एग्रीकल्चर रिसर्च के 4 - 4 वैज्ञानिक भेजे जाएंगे, जो मृदा परीक्षण करने के साथ ही पर्यावरण अनुकूल खेती करने को लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे, जिससे उन्नत खेती हो सके।
Mohan Cabinet ke faisle, image source: ibc24
- अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर 31 मई को भोपाल आ रहे पीएम मोदी
- पर्यावरण अनुकूल खेती करने को लेकर निर्णय
- आगामी 3 जून को पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक
भोपाल: Mohan Cabinet ke faisle, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुई नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी द्वारा दिए गए सुझावों की जानकारी दी। जिसमे उन्होंने सभी राज्यों को 2047 का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को कहा है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम करें।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा है कि हर राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक पर्यटक केंद्र विकसित करें, हर राज्य का निवेश अनुकूल चार्टर होना चाहिए, इसके अलावा जल की दिशा में नदी ग्रिड बनाने को लेकर प्रयास करें, बड़े शहरों के साथ साथ छोटे 2 टियर और 3 टीयर शहरों के योजनाबद्ध तरीके से विकास को लेकर प्लान करें।
पर्यावरण अनुकूल खेती करने को लेकर निर्णय
किसानों को लेकर पीएम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसमे देश के सभी जिलों में ICAR यानि इंडियन काउंसिल एग्रीकल्चर रिसर्च के 4 – 4 वैज्ञानिक भेजे जाएंगे, जो मृदा परीक्षण करने के साथ ही पर्यावरण अनुकूल खेती करने को लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे, जिससे उन्नत खेती हो सके।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज की कैबिनेट में वित्तीय अधिकारों के प्रत्यायोजन को लेकर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। लगभग 13 वर्षों बाद यह बदला गया है, इसमें अब बजट के खर्च करने में विभागाध्यक्षों को अधिकार बढ़ाए गए हैं। बजट के उपयोग करने को सरलीकृत किया गया है, बजट उपयोग का विकेंद्रीकरण किया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में कार्य करते हुए हाल ही में संपन्न हुए कृषि उद्योग समागम में 4736 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले है। जिससे 6 हजार रोजगार मिलने की संभावना है।
अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर 31 मई को भोपाल आ रहे पीएम मोदी
आज की बैठक में बताया गया कि लोकमाता अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर पीएम मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं, इससे पहले महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्यक्रम होंगे। 29 मई को सभी जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाएं जाएंगे। 30 मई को ब्लॉक स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष कर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जाएगी और उनके इसके प्रति जागरुक किया जाएगा।
आगामी 3 जून को पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आगामी 3 जून को कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में होने जा रही है, यह बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा भभूत सिंह की याद में होगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में टाइपराइटर जैसे पुराने पद हटाए गए हैं और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे नए पदों के लिए पद सृजन की मंजूरी दी गई है। इससे सरकार के अंदर भी ईज ऑफ डूइंग का माहौल बनेगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना के मामले को लेकर कहा सभी को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। उधर कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह लगातार दूसरी कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे। इसके पहले 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में हुई कैबिनेट मीटिंग में भी विजय शाह नहीं पहुंचे थे,विजय शाह के विवादित बयान के मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इसलिए माना जा रहा है कि कोर्ट का फैसला आने तक शाह को कैबिनेट बैठक से दूर रखा गया है।

Facebook



