Manohar Lal Dhakad Video Highway: मनोहर धाकड़ की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सप्रेसवे कांड का पूरा वीडियो / Image Source: Screengrab
This browser does not support the video element.
मंदसौर: Manohar Lal Dhakad Video Highway एक्सप्रेसवे पर युवती से खुलेआम संबंध बनाने वाले भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को जमानत मिल गई है। वहीं, जमानत मिलने के बाद मनोहर लाल धाकड़ ने देश की नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा है कि ये वीडियो उनका नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जिन्होंने ये वीडियो वायरल किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन इस बीच भाजपा नेता के कारनामों की पूरी फिल्म सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई है और तेजी से वायरल हो रहा है।
Manohar Lal Dhakad Video Highway एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुए इन वीडियोज में 13 मई 2025 की तारीख दिख रही है। पहला वीडियो रात 8:22 से लेकर 8:28 तक का है। इसमें दोनों कार से बाहर आकर संबंध बनाते दिख रहे हैं। जैसे ही कोई गाड़ी वहां आती है दोनों कार में चले जाते हैं और फिर सड़क सुनसान होते ही दोबारा कार से निकलकर संबंध बनाते हैं।
दूसरा वीडियो भी उसी रात का है। 8:28 पर कार में जाने के कुछ सेकेंड्स बाद ही दोनों दोबारा बाहर आकर हाईवे पर टहलने लगते हैं। इस वीडियो में भी धाकड़ की महिला मित्र न्यूड है। दोनों सड़क पर कुछ दूर तक टहलते हैं और फिर हाथ पकड़कर नाच करते हैं। इसके बाद फिर कार में आकर बैठ जाते हैं। अति व्यस्त रहने वाले इस हाईवे पर दोनों ने पूरी बेशर्मी और निडरता के साथ ‘अश्लीलता का नंगा नाच’ किया।
दूसरी ओर मामले में एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम में तैनात तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद तीनों ने मिलकर मनोहर धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। इस वीडियो के सहारे उन्होंने 20 लाख रुपए की मांग की थी। हालांकि कहना ये भी है कि वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्हें 20 हजार रुपए दिए जा चुके थे।