Manohar Lal Dhakad Video Highway: मनोहर धाकड़ की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सप्रेसवे कांड का पूरा वीडियो, न सिर्फ बनाए संबंध, बल्कि ये भी किया खुलेआम

Manohar Lal Dhakad Video Highway: मनोहर धाकड़ की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सप्रेसवे कांड का पूरा वीडियो, न सिर्फ बनाए संबंध, बल्कि ये भी किया खुलेआम

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 04:13 PM IST

Manohar Lal Dhakad Video Highway: मनोहर धाकड़ की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सप्रेसवे कांड का पूरा वीडियो / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को हाईवे पर अश्लील हरकत के मामले में जमानत मिली
  • वायरल वीडियो में महिला मित्र के साथ सड़क पर नाचते और अश्लील हरकत करते नजर आए
  • कंट्रोल रूम के तीन कर्मचारी ब्लैकमेलिंग के आरोप में बर्खास्त

This browser does not support the video element.

मंदसौर: Manohar Lal Dhakad Video Highway एक्सप्रेसवे पर युवती से खुलेआम संबंध बनाने वाले भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को जमानत मिल गई है। वहीं, जमानत मिलने के बाद मनोहर लाल धाकड़ ने देश की नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा है कि ये वीडियो उनका नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जिन्होंने ये वीडियो वायरल किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन इस बीच भाजपा नेता के कारनामों की पूरी फिल्म सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई है और तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: BCCI ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को IPL फाइनल के लिए आमंत्रित किया, समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर के लिए दी जाएगी सलामी 

Manohar Lal Dhakad Video Highway एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुए इन वीडियोज में 13 मई 2025 की तारीख दिख रही है। पहला वीडियो रात 8:22 से लेकर 8:28 तक का है। इसमें दोनों कार से बाहर आकर संबंध बनाते दिख रहे हैं। जैसे ही कोई गाड़ी वहां आती है दोनों कार में चले जाते हैं और फिर सड़क सुनसान होते ही दोबारा कार से निकलकर संबंध बनाते हैं।

दूसरा वीडियो भी उसी रात का है। 8:28 पर कार में जाने के कुछ सेकेंड्स बाद ही दोनों दोबारा बाहर आकर हाईवे पर टहलने लगते हैं। इस वीडियो में भी धाकड़ की महिला मित्र न्यूड है। दोनों सड़क पर कुछ दूर तक टहलते हैं और फिर हाथ पकड़कर नाच करते हैं। इसके बाद फिर कार में आकर बैठ जाते हैं। अति व्यस्त रहने वाले इस हाईवे पर दोनों ने पूरी बेशर्मी और निडरता के साथ ‘अश्लीलता का नंगा नाच’ किया।

Read More: RailTel Corporation Share: 25 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद नई ऊंचाई पर नवरत्न कंपनी, 1 महीने में 29% की तेजी 

दूसरी ओर मामले में एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम में तैनात तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद तीनों ने मिलकर मनोहर धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। इस वीडियो के सहारे उन्होंने 20 लाख रुपए की मांग की थी। हालांकि कहना ये भी है कि वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्हें 20 हजार रुपए दिए जा चुके थे।

"भाजपा नेता वायरल वीडियो 2025" किस तारीख का है?

यह वीडियो 13 मई 2025 की रात का बताया जा रहा है, जो एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है

"भाजपा नेता वायरल वीडियो 2025" में दिख रहे व्यक्ति की पहचान क्या हुई है?

वीडियो में कथित रूप से भाजपा नेता मनोहर धाकड़ नजर आ रहे हैं, हालांकि उन्होंने वीडियो से इनकार किया है

"भाजपा नेता वायरल वीडियो 2025" के बाद क्या कार्रवाई हुई?

मनोहर धाकड़ को जमानत मिल गई है, जबकि कंट्रोल रूम के तीन कर्मचारी बर्खास्त किए गए हैं

क्या "भाजपा नेता वायरल वीडियो 2025" को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है?

हां, वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच शुरू हो चुकी है

क्या "भाजपा नेता वायरल वीडियो 2025" में ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है?

जी हां, कंट्रोल रूम के कर्मियों ने 20 लाख की मांग कर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की थी, जिसके चलते उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया