Raipur Crime News/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल: CM Dr Mohan Yadav father-in-law health update , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ससुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए यूपी के सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में उनका इलाज जारी है। इस खबर के बाद सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव अपने पिता की देखभाल के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं।
CM Dr Mohan Yadav father-in-law health update मिली जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ मोहन यादव के ससुर को सुरक्षा कारणों को देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है। साथ ही उन्हें किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हालांकि, अभी 98 वर्षीय ब्रह्मादीन यादव की स्थिति में सुधार है, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बीती शाम अचेत होने के बाद सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि, सीएम डॉ मोहन यादव का ससुराल सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर में है।