MS Dhoni retirement from IPL question : महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनकर टूट जाएंगे करोड़ों फैंस के दिल

MS Dhoni retirement from IPL question: आपको बता दें कि हर सीजन के शुरू होने से पहले फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ी रहती है कि कहीं उनका सुपर स्टार इस बार अपने संन्यास की घोषणा तो नहीं कर देगा। पिछली बार तो उन्होंने ऐसा नहीं किया लेकिन नए सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 03:42 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 03:45 PM IST

MS Dhoni retirement from IPL question, image source: Bhuvan X

HIGHLIGHTS
  • धोनी ने किया दिल तोड़ने वाला ऐलान
  • IPL से संन्यास और कप्तानी पर दिया जवाब
  • ऋतुराज गायकवाड़ अगले आईपीएल सीजन में करेंगी कप्तानी

नई दिल्ली: MS Dhoni retirement from IPL question, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तो काफी पहले ही ले लिया है। लेकिन अब वे इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हर सीजन के शुरू होने से पहले फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ी रहती है कि कहीं उनका सुपर स्टार इस बार अपने संन्यास की घोषणा तो नहीं कर देगा। पिछली बार तो उन्होंने ऐसा नहीं किया लेकिन नए सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल, एमएस धोनी ने बताया कि अगले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में वापसी करेंगे। उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली थी, अब आगे वे ही कप्तानी करेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद की टीम की कप्तानी

MS Dhoni retirement from IPL question पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 2025 में उन्होंने 14 लीग मैच खेले और 196 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी भी की लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम को पहली बार प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आने से नहीं बचा सके। ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल 2025 में सीएसके के खराब प्रदर्शन के बाद कई फैंस और पूर्व दिग्गजों का मानना है कि धोनी अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे। सीएसके के अंतिम मैच के बाद धोनी ने अपने संन्यास के बारे में कोई साफ जवाब नहीं दिया। धोनी के आगे आईपीएल में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कही बड़ी बात

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जब उनसे उनके क्रिकेट भविष्य के बारे में पूछा गया, तो धोनी ने कहा, “मुझे अगले पांच साल के लिए क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन एक समस्या है, डॉक्टर ने केवल आंखों के लिए अनुमति दी है, शरीर के लिए नहीं, लेकिन मैं केवल आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता।”

धोनी ने शनिवार को कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी अगले आईपीएल एडिशन में मजबूत होगी। धोनी ने एक निजी कार्यक्रम में कहा, “हम अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ा चिंतित थे, लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारी बल्लेबाजी क्रम काफी सुलझ गई है। ऋतुराज (गायकवाड़) वापस आ रहे हैं, वह चोटिल हो गए थे, लेकिन वह वापस आ रहे हैं, इसलिए, अब हम काफी सुलझ गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने (सीएसके) आईपीएल 2025 में ढील दी, लेकिन कुछ खामियां थीं जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत थी। दिसंबर में एक छोटी नीलामी आ रही है, कुछ खामियां हैं, और हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करेंगे।”

read more: Raipur-Jabalpur Train: रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ, सीएम साय ने कहा प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा 

read more: Minor Girl Pregnant : रामानुजगंज में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, डरा धमका कर रहा था रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा 

क्या एमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है?

उत्तर: नहीं, धोनी ने अभी तक आईपीएल से रिटायरमेंट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि उन्होंने संकेत दिए हैं कि आगे खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। एक कार्यक्रम में मजाक में कहा कि “डॉक्टर ने सिर्फ आंखों के लिए परमिशन दी है, शरीर के लिए नहीं”, जिससे संन्यास को लेकर सस्पेंस और गहरा गया है।

क्या आईपीएल 2026 में धोनी खेलते नजर आएंगे?

उत्तर: धोनी ने फिलहाल स्पष्ट नहीं किया है कि वे आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं। उनका यह कहना कि “मैं केवल आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता” इस बात की ओर संकेत करता है कि वे शायद अगले सीजन में मैदान में न दिखें, लेकिन अंतिम फैसला अभी आना बाकी है।

क्या ऋतुराज गायकवाड़ फिर से सीएसके के कप्तान बन गए हैं?

उत्तर: हाँ, एमएस धोनी ने पुष्टि की है कि ऋतुराज गायकवाड़ ही अगले सीजन में कप्तानी संभालेंगे। आईपीएल 2025 में उनके चोटिल होने के बाद धोनी ने कप्तानी की थी, लेकिन अब गायकवाड़ की वापसी के साथ कप्तानी उन्हें ही सौंपी जाएगी।

आईपीएल 2025 में धोनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

उत्तर: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने 14 मैचों में कुल 196 रन बनाए और गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही, जो टीम के इतिहास में पहली बार हुआ।

क्या सीएसके टीम में बदलाव की संभावना है?

उत्तर: हाँ, धोनी ने खुद कहा है कि टीम में कुछ खामियां हैं और दिसंबर 2025 में होने वाली मिनी ऑक्शन में उन्हें सुधारने की कोशिश की जाएगी। बल्लेबाजी क्रम को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि गायकवाड़ की वापसी से मजबूती आएगी।