Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya KM Sugar Mill Accident| Photo Credit: IBC24
Ayodhya KM Sugar Mill Accident: अयोध्या। के एम शुगर मिल की लापरवाही के चलते रामनगरी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में जर्जर अवस्था में प्रयोग में लाई जा रही पानी की टंकी गिर गई और उसकी तीन कामगार दब गए, जिसमें से एक युवक की जान चली गई, जबकि दो कर्मचारी जिला अस्पताल में जिंदगी जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं। परिजनों का साफ तौर पर आरोप है कि यदि केएम शुगर मिल प्रशासन ने समय से टंकी को बदलवाया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती।
KM शुगर मिल ने मामला दबाने की कोशिश की
मामला अयोध्या जनपद के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के मसौधा KM शुगर मिल का है, जहां जर्जर अवस्था में मौजूद पानी की टंकी तीन कामगारो के ऊपर गिर गई। इस हादसे मे तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद शुगर मिल प्रशासन ने पहले घटना की सच्चाई छुपाने के लिए मिल का मुख्य गेट को बंद करवा कर स्थानीय लोगों और मीडिया को घटना स्थल तक जाने से रोके रखा और शुगर मिल प्रशासन कई घंटे तक मामले को अंदर ही मैनेज करने में लगा रहा। घंटों बाद जब स्थानीय लोगों ने हंगामा किया तो मीडिया को शुगर मिल घटना स्थल तक जाने दिया गया।
45 मिनट तक पानी की टंकी के नीचे दबा रहा युवक
प्राइवेट वाहन से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। घटना में थाना क्षेत्र के प्रवेश रावत की मौत हो गई, जबकि देवरिया निवासी विनोद कुमार और करमा कोडरी निवासी नंद कुमार पांडेय बुरी तरह घायल हो गए। दूसरी तरह मृतक युवक के परिजनों ने KM शुगर मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। मृतक के संबंधी का आरोप है कि, हादसे के बाद 45 मिनट तक मजदूर पानी की टंकी के नीचे दबा रहा अगर समय रहते शुगर मिल प्रशासन ने ठोस कदम उठाया होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी।