Pakistan Returns BSF Jawan: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ पाकिस्तान से रिहा! पिता ने सरकार का जताया आभार, कहा- मेरा बेटा फिर से देश सेवा करे
BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ पाकिस्तान से रिहा...Pakistan Returns BSF Jawan: BSF Jawan Purnam Kumar Shaw released from Pakistan
Pakistan Returns BSF Jawan | Image Source | ANI
कोलकाता: Pakistan Returns BSF Jawan: 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को आखिरकार आज भारत वापस लाया गया। जवान को पाकिस्तान द्वारा सुबह 10:30 बजे भारत को सौंपा गया। सीमा पर पाकिस्तानी कब्जे में बीते करीब 20 दिनों के बाद जवान की सुरक्षित वापसी से पूरे देश में राहत और खुशी का माहौल है।
Pakistan Returns BSF Jawan: पश्चिम बंगाल स्थित उनके पैतृक घर में भी जश्न जैसा माहौल है। जवान के पिता भोला नाथ शॉ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मैं केंद्र और राज्य सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे बेटे को पाकिस्तान से रिहा करवाया और सकुशल भारत वापस लाया। जब से हमें इसकी खबर मिली थी हम रोज उसके लौटने की दुआ कर रहे थे। अब जब मेरा बेटा वापस आ गया है तो मैं चाहूंगा कि वह एक बार फिर से देश की सेवा करे।
#WATCH 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत वापस लाया गया।
पश्चिम बंगाल में उनके पिता भोला नाथ शॉ ने कहा, “…मैं केंद्र और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे बेटे को पाकिस्तान से रिहा करवाया और उसे वापस भारत… pic.twitter.com/ascMHPGvFj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025

Facebook



