पाकिस्तान के गृह मंत्री ने हमले की ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जाँच की मांग की, कहा इस शर्त पर सहयोग को हम तैयार

Pakistan's Home Minister on pahalgam attack: प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जाँच की आधिकारिक तौर पर माँग की है। उन्होंने कहा कि ‘independent body’ से जाँच की सूरत में पाकिस्तान सहयोग को तैयार है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने हमले की ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जाँच की मांग की, कहा इस शर्त पर सहयोग को हम तैयार
Modified Date: April 26, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: April 26, 2025 8:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हम जानते हैं पाकिस्तान की रक्षा कैसे करनी है: PAK सेना प्रमुख
  • हमले की ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जाँच की आधिकारिक तौर पर माँग

इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जाँच की आधिकारिक तौर पर माँग की है। उन्होंने कहा कि ‘independent body’ से जाँच की सूरत में पाकिस्तान सहयोग को तैयार है।

इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जांच की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज ने लगातार दूसरे दिन LoC पर गोली बारी की है। भारतीय फौज ने इसका जवाब दिया है, फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं हैं।

read more:  Road Accident News Today: एम्बुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख

हम जानते हैं पाकिस्तान की रक्षा कैसे करनी है: PAK सेना प्रमुख

इधर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर ने शनिवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी (PMA) में कैडेट्स की पासिंग आउट परेड को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं- धर्म, रीति-रिवाज, परंपरा और सोच में हिंदुओं से अलग हैं। हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान बनाने के लिए बहुत बलिदान दिया है। हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके हैं। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया।

द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। हमले के बाद सबसे पहले TRF ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी।

वहीं एक अन्य गतिविधि में भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस के लिए एडवाइजरी जारी की है कि डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें।

read more:  ACC Share Price: अदानी ग्रुप की इस कंपनी ने किया 75% डिविडेंड देने का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट – NSE: ACC, BSE: 500410


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com