Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार

Parliament Monsoon Session/Image Source: IBC24

Modified Date: July 24, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: July 24, 2025 8:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन,
  • बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर हंगामे के आसार,
  • इंडिया ब्लॉक आज भी जारी रखेगा अपना प्रदर्शन,

नई दिल्ली: Parliament Monsoon Session:  संसद का मानसून सत्र आज अपने चौथे दिन में प्रवेश कर रहा है और राजनीतिक हलचल तेज होने की पूरी संभावना है। आज का दिन कई अहम बहसों और विपक्ष के प्रदर्शनों के नाम रहने वाला है। बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर हंगामे का आसार जताया जा रहा है।

Read More : राजधानी में देर रात युवतियों का हंगामा, नालंदा परिसर में युवक-युवतियों के बीच सरेआम मारपीट, जान से मारने की भी धमकी

Parliament Monsoon Session:  सत्र के दौरान बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा वोटर लिस्ट में बदलावों के पीछे राजनीतिक मंशा हो सकती है। इसे लेकर सदन में तीखी बहस देखी जा सकती है। वही इंडिया गठबंधन ने केंद्र सरकार की नीतियों और विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में प्रदर्शन की घोषणा की है। आज भी गठबंधन के सांसद संसद भवन परिसर में प्रदर्शन जारी रखेंगे।

 ⁠

Read More : माँ की हत्या करने वाले बेटे को फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Parliament Monsoon Session:  बता दें की ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के दोनों सदनों में कुल 16 घंटे की विस्तृत चर्चा निर्धारित की गई है। सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में इस पर चर्चा होगी। इस ऑपरेशन को लेकर सरकार जहां इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बड़ी उपलब्धि मान रही है वहीं विपक्ष इससे जुड़ी प्रक्रियाओं और तथ्यों पर सवाल उठा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।