Sheopur News: माँ की हत्या करने वाले बेटे को फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Sheopur News: माँ की हत्या करने वाले बेटे को फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Sheopur News/Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • माँ की हत्या करने वाले बेटे को फांसी की सजा,
  • कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,
  • श्योपुर विशेष न्यायालय ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला,

श्योपुर: Sheopur News:  जिले में एक सनसनीखेज मामले में विशेष न्यायालय श्योपुर ने माँ की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी बेटे को मृत्युदंड यानी फांसी की सजा सुनाई है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीजद्ध एवं अपर सत्र न्यायाधीश एलण्डीण् सोलंकी द्वारा पारित किया गया।

Read More : प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, आज इन जगहों के लोग रहें सावधान

Sheopur News:  प्रकरण के अनुसार आरोपी दीपक पचौरी निवासी रेलवे कॉलोनी श्योपुर ने 6 मई 2024 को अपनी माँ उषादेवी पचौरी के लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली थाना श्योपुर में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को उसकी बातों में बार-बार परिवर्तन नजर आयाए जिससे उस पर संदेह गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने दिल दहला देने वाला खुलासा कियाए दीपक ने बताया कि उसकी माँ-पिता ने उसे ग्वालियर के अनाथ आश्रम से गोद लिया था। पिता की मृत्यु के बाद उसे एफडी से 16.85 लाख रुपये प्राप्त हुए जिसे उसने शेयर बाजार में गंवा दिया था।

Read More : आज हरियाली अमावस्या.. भूलकर भी न करें ये 5 काम वरना जीवन भर के लिए रूठ जाएगी माँ लक्ष्मी

Sheopur News:  वहीं माँ के खाते में जमा 32 लाख रुपये पाने की लालसा में उसने यह जघन्य कृत्य किया। आरोपी ने बताया कि 6 मई की सुबह जब उसकी माँ तुलसी को जल चढ़ाने के लिए सीढ़ियाँ चढ़ रही थीं तब उसने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। घायल माँ को पहले लोहे की रॉड से माराए फिर साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को लाल कपड़े में लपेटकर बाथरूम में गड्ढा कर के लाश को दबा दिया और ऊपर से सीमेंटए रेत और ईंटों से चुन दिया।

Read More : आज गुरुवार को पलटने वाली है इन राशियों की तकदीर.. कारोबार में बम्पर फायदा, मिलेगी हर कर्ज से मुक्ति

Sheopur News:  पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद किया और हत्या में प्रयुक्त रॉडए साड़ी आदि जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजा। शव परीक्षण में भी सिर में गंभीर चोट से मृत्यु की पुष्टि हुई। विवेचना उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 302 व 201 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया गया।

Read More : योगी सरकार की सौगात.. शरणार्थियों को जल्द मिलेगा उनकी जमीन का मालिकाना हक़, इस जिले में तैयारी पूरी

Sheopur News:  गंभीर साक्ष्यों और अभियोजन पक्ष की मजबूत दलीलों के आधार पर न्यायालय ने दीपक पचौरी को धारा 302 के तहत मृत्युदंड एवं 1000 रूपए के अर्थदंड तथा धारा 201 के अंतर्गत 7 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000 के रूपए अर्थदंड से दंडित किया। इस संवेदनशील प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन की ओर से लोक अभियोजक राजेन्द्र जाधव द्वारा प्रभावी पैरवी की गई।

श्योपुर माँ हत्या केस में आरोपी को क्या सजा मिली?

"श्योपुर माँ हत्या केस में फांसी की सजा" सुनाई गई है। आरोपी दीपक पचौरी को धारा 302 के तहत मृत्युदंड मिला है।

दीपक पचौरी ने अपनी माँ की हत्या क्यों की?

"दीपक पचौरी द्वारा माँ की हत्या का कारण" यह था कि वह माँ के बैंक खाते में जमा 32 लाख रुपये हथियाना चाहता था।

क्या शव को छिपाने की कोशिश भी की गई थी?

जी हां, "हत्या के बाद शव छिपाने की कोशिश" की गई थी। शव को बाथरूम में गड्ढा कर दफनाया गया और ऊपर से सीमेंट व ईंटें डाल दी गईं।

पुलिस ने आरोपी तक कैसे पहुंच बनाई?

"श्योपुर हत्या केस में पुलिस जांच" के दौरान आरोपी की बातों में विरोधाभास मिला, जिससे शक गहरा हुआ और पूछताछ में उसने सब कुछ स्वीकार कर लिया।

क्या यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला?

हां, "माँ हत्या केस श्योपुर फास्ट ट्रैक कोर्ट" में चला जहां विशेष न्यायालय ने सबूतों के आधार पर तेजी से फैसला सुनाया।