Baljinder Singh viral video: पादरी बलजिंदर सिंह के थप्पड़ वाले वीडियो पर बड़ा अपडेट! पीड़ित कर्मचारी का मंच पर बड़ा खुलासा

Pastor Baljinder Singh viral video: बलजिंदर ने पीड़ित व्यक्ति से इस मामले में सफाई दिलाई है, जिसमें जिसे पीड़ित बताए जा रहे एक व्यक्ति ने कैमरे के सामने इस वीडियो को ​एडिटेड वीडियो बताया है और थप्पड़ नहीं मारे जाने की बात कही है।

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 08:07 PM IST

Pastor Baljinder Singh viral video. image source: खुरपेंच X

HIGHLIGHTS
  • पीड़ित व्यक्ति से इस मामले में सफाई दिलाई
  • पादरी ने एक युवक पर फोन फेंककर हमला किया
  • महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट

नईदिल्ली: Pastor Baljinder Singh viral video, सोशल मीडिया पर खुद को चमत्कारी पुरुष बताने वाले बलजिंदर का अपने एम्पलाइज को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर अब खुद बलजिंदर ने पीड़ित व्यक्ति से इस मामले में सफाई दिलाई है, जिसमें जिसे पीड़ित बताए जा रहे एक व्यक्ति ने कैमरे के सामने इस वीडियो को ​एडिटेड वीडियो बताया है और थप्पड़ नहीं मारे जाने की बात कही है।

बता दें कि पंजाब के जालंधर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ताजपुर चर्च के स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहा है। वीडियो में बजिंदर महिला को धक्का, थप्पड़ जड़ते और गला पकड़कर धमाकते हुए दिख रहा है। महिला बच्चे के साथ पादरी के दफ्तर आई थी, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

read more: बांग्लादेश की सेना ने शीर्ष जनरल की ‘आपात बैठक’ से जुड़ी खबर को खारिज किया

6 मिनट 26 सेकेंड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि दफ्तर में पादरी बजिंदर सिंह अपनी कुर्सी पर बैठा है और सामने तीन महिला सोफा पर बैठी हुई हैं। दूसरी ओर कुर्सियों पर कुछ युवक बैठे हैं। बातचीत के दौरान पादरी ने एक युवक पर फोन फेंककर हमला किया और पास में रखे पर्स जैसे सामान को युवक के सिर पर दे मारा।

read more: महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

पादरी यहीं नहीं रुका, उसने युवक को लगातार 10-12 थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद उसने महिला को उंगली दिखाते हुए धमकी दी। फिर महिला और पादरी के बीच बहस हुई। पादरी और महिला के बीच जोरदार बहस होने के बाद नौबत हाथापाई की आ गई। पादरी महिला को धक्का और गला पकड़ते नजर आया। जिसके बाद कई लोग जुट गए और मामले को शांत किया।

1. पादरी बलजिंदर सिंह का थप्पड़कांड क्या है?

यह मामला पंजाब के जालंधर के ताजपुर चर्च का है, जहां स्वयंभू पादरी बलजिंदर सिंह का अपने चर्च में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वह महिलाओं और युवकों को थप्पड़ मारते और गला पकड़कर धमकाते नजर आ रहा है।

2. क्या वायरल वीडियो असली है या एडिटेड?

बलजिंदर सिंह ने इस वीडियो को एडिटेड बताया है। उन्होंने सफाई देते हुए पीड़ित बताए जा रहे व्यक्ति से कैमरे के सामने बयान दिलाया कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और कोई थप्पड़ नहीं मारा गया।

3. क्या इस घटना की कोई पुलिस शिकायत दर्ज हुई है?

फिलहाल, इस मामले में किसी आधिकारिक पुलिस शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

4. वीडियो में क्या दिखाया गया है?

6 मिनट 26 सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में पादरी बलजिंदर सिंह चर्च के दफ्तर में बैठे दिख रहे हैं। बातचीत के दौरान वह गुस्से में आकर एक युवक पर फोन फेंकते हैं, उसे कई थप्पड़ मारते हैं और महिला के साथ भी हाथापाई करते नजर आते हैं।