Pension New Rules
Pension New Rules : रिटायरमेंट के पश्चात् पेंशनर्स के लिए बहुत ही ज़रूरी है ये सर्टिफिकेट, पेंशन ही बुजुर्गों के जीने का सहारा होती है यही हर महीने उनके जिंदगी जीने की जरूरतें पूरी करती है। पेंशन हासिल करते रहने के लिए हर साल यह जरूरी दस्तावेज समय पर जमा करना होता है, बिना इसके रुक सकती है पेंशन।
Pension New Rules
रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहे। लेकिन कई बार ज़रा सी चूक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। खासकर जब जरूरी कागज़ पूरे समय पर जमा न हों, इसलिए पेंशनर्स के लिए एक अहम दस्तावेज हर साल बनवाना ज़रूरी होता है। इसे समय पर अपडेट न करने पर भी पेंशन रोक भी दी जाती है।
Pension New Rules
लाइफ सर्टिफिकेट करना होता जमा
पेंशन पाने वालों के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है। इसका मकसद यह साबित करना है कि पेंशनर जीवित हैं और पेंशन पाने के हकदार हैं। पहले यह प्रोसेस सिर्फ बैंक ब्रांच या पेंशन ऑफिस जाकर ही पूरी की जाती थी। जिसमें बहुत से बुजुर्गों को दिक्कत होती थी। लेकिन अब इसे बहुत ही आसान बना दिया गया है।
Pension New Rules
पेंशनर चाहें तो ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा वह नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर, बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी इस प्रोसेस को कर सकते हैं। सही समय पर लाइफ सर्टिफिकेट न जमा करने पर पेंशन रोक दी जाती है, इसलिए इसे समय रहते पूरा करना जरूरी है। लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना अब पहले से काफी आसान हो गया है।
क्या इसे घर बैठे भी हासिल किया जा सकता है?
जी हाँ, अच्छी बात यह है कि अब इसके लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप से घर बैठे भी हासिल किया जा सकता है। इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं। इन तरीकों से करें अप्लाई ताकि पेंशन मिलने में कोई रूकावट न आए।
Pension New Rules