कानपुरः UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया। एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में मोदी ने जहां एक ओर विपक्ष के सवालों के जवाब देने की कोशिश की तो दूसरी ओर आतंक परस्तों को चेतावनी भी दी। मोदी ने ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। इस पूरे भाषण को लेकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज विस्तार से सब कुछ बताया। पहलगाम हमले के तुरंत बाद विपक्ष ने सवाल किया कि सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है। फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ। जब ऑपरेशन रोक दिया गया, तो उन्होंने फिर सवाल करना शुरू कर दिया कि हम कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं। एक बात जिसका मुझे सबसे ज़्यादा दुख है कि प्रधानमंत्री ने उन 26 लोगों के लिए कुछ नहीं बोला। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उन 26 पीड़ितों का ज़िक्र किया और मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन 26 लोगों का ज़िक्र करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने आज विस्तार से सब कुछ बताया…पहलगाम हमले के तुरंत बाद विपक्ष ने सवाल किया कि सरकार कुछ… pic.twitter.com/Ef8O61tIrl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
1. आतंकी अड्डे धुआं-धुआं, कई एयरबेस ICU में: पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई तो कई बार हुई है, लेकिन पहली बार भारत ने ऐसी रणनीति बनाई, जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे। पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया। बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया। भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई। पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया। उसके एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। आज तक उनके कई एयरबेस ICU में पड़े हैं।
2. सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की: दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमले की पाकिस्तान और उसके आकाओं को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आप ऐसे ही नहीं जा सकते है।
3. ऑपरेशन सिंदूर से टारगेट पूरा किया: पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई, बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं। भारत ने पहले ही कह दिया था- हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने को तैयार रहना।