Jaipur honeytrap, image source: ibc24
जयपुर: Jaipur honeytrap, राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, ज़ो रईसजादों को हनीट्रेप में फंसाकर सेक्स करते हुए वीडियो बनाती थी और फिर उनके खिलाफ रेप केस दर्ज करा देती थी। चित्रकूट थाना पुलिस ने एक लग्जरी होटल से आरोपी मीतू पारिख व इंदु वर्मा को रंगे हाथों 3 लाख रुपए का चेक लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने FIR दर्ज कराने की धमकी देकर 70 लाख वसूल लिए थे। यह गैंग सिर्फ़ रईसजादों को ही टारगेट पर रखता था। पहले इनके नम्बर अरेंज कर कालिंग करता था, फिर अकेले में मुलाकात की बात करता था और फिर यही सेक्स करते हुए वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करना शुरू कर देते थे।
हाल ही में इन दोनों महिलाओं ने प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले दो व्यापारियों को अपना शिकार बनाया था। सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल कर ये महिलाएं व्यापारी से 50 लाख रुपए की वसूली कर रही थी। रुपए नहीं देने पर दोनों शातिर महिलाएं व्यापारियों को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी।
इज्जत बचाने के डर से इन व्यापारियों ने पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपए कैश इन महिलाओं को घर पर दिए व 20 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे। अब 3 लाख का चेक लेने आई थी। जहां पर पुलिस ने इन्हे धर दबोचा है।