दुर्ग हत्याकांड पर सियासत शुरू! दीपक बैज ने की CBI जांच की मांग, दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा का ऐलान

Durg murder case: दीपक बैज ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हृदयविदारक घटना को "निर्भया कांड से कम नहीं" बताया। बैज के साथ दुर्ग घटना की जांच समिति की संयोजक संगीता सिन्हा और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

दुर्ग हत्याकांड पर सियासत शुरू! दीपक बैज ने की CBI जांच की मांग, दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा का ऐलान

Congress's focus is on ST-SC and OBC, image source: ibc24

Modified Date: April 11, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: April 11, 2025 7:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
  • तेंदूपत्ता बोनस घोटाले पर भी तीखा हमला
  • ‘न्याय यात्रा’ और मुख्यमंत्री निवास का घेराव

रायपुर: Durg murder case; दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हृदयविदारक घटना को “निर्भया कांड से कम नहीं” बताया। बैज के साथ दुर्ग घटना की जांच समिति की संयोजक संगीता सिन्हा और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

दीपक बैज ने बताया कि वह खुद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं और परिवार जिस स्थिति में है, वह बेहद दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि बच्ची के शव की हालत इतनी भयावह थी कि मां और परिजन उसे देख नहीं पाए। घटना को लेकर उन्होंने पुलिस और सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

read more: CG Hindi News: सीएम साय और केंद्रीय कोयला मंत्री रेड्डी नेकी खनिज विभाग के कामकाज की समीक्षा, सामरिक महत्व के खनिजों के व्यापक अन्वेषण पर हुई सार्थक चर्चा

 ⁠

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बच्ची के दादा को पुलिस ने पीटा और प्रताड़ित किया। साथ ही यह भी कहा कि जिनके ऊपर आरोप लगाया गया है, वह परिवार का ही एक सदस्य (चाचा) है, जिसे परिजन निर्दोष मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जबरन उसे आरोपी बना रही है और परिजनों को पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। इसीलिए परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।

दीपक बैज ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इनमें से एक आरोपी का पैर तक तोड़ दिया गया, जबकि चर्चा है कि वह घटना में शामिल नहीं था। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अगर पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं, तो फिर SIT का गठन क्यों किया गया?

read more: Atul Limited Share Price: केमिकल कंपनी के शेयर ने लगाई लंबी छलांग, दिग्गज निवेशकों की बढ़ी चिलचस्पी! – NSE: ATUL, BSE: 500027

‘न्याय यात्रा’ और मुख्यमंत्री निवास का घेराव

कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर 18 से 21 अप्रैल तक ‘न्याय यात्रा’ निकालेगी। यह पदयात्रा दुर्ग से रायपुर तक निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 21 अप्रैल को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

तेंदूपत्ता बोनस घोटाले पर भी तीखा हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक बैज ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुकमा में छापे पड़ रहे हैं, एक पूर्व विधायक के यहां भी छापा मारा गया है। यह खरीद बस्तर से होती है और गड़बड़ी भी वहीं होती है, तो ऐसे में जिम्मेदारी किसकी है?

उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में वन मंत्री तक को कमीशन पहुंचा है और अधिकारी से लेकर मंत्री तक सब इसमें शामिल हैं। आदिवासियों के हक पर डाका डाला जा रहा है और सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

बैज ने कहा कि सरकार बस्तर के सुकमा के आदिवासियों का हक छीनने में लगी है और तेंदूपत्ता घोटाले के जरिए करोड़ों की हेराफेरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले को डाइवर्ट करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं, जबकि असली दोषियों को बचाया जा रहा है।

read more:  प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा भाव के लिए आनंदपुर धाम की सराहना की, कहा-‘केंद्र कर रहा समावेशी विकास’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com