#Sarkaronibc24: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बयान पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा
#Sarkaronibc24: छत्तीसगढ़ की राजनीति में नक्सलवाद हमेशा से हॉट टॉपिक रहा है.. नक्सलियों के खात्मे को लेकर सालों से सियासी जंग जारी है..। अमित शाह की डेडलाइन के बाद नक्सल मोर्चे पर जवान एक्शन में हैं.
#Sarkaronibc24
- नक्सलियों के खात्मे को लेकर सियासी जंग
- सरकार की नक्सल खात्मे की डेडलाइन पर भी सवाल
रायपुर: #Sarkaronibc24, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत शुरु हो गई है..और ये नई सियासी बहस कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव के उस बयान से शुरु हुई..जिसमें उन्होंने सूबे की साय सरकार की तुलना, भगवान राम से कर दी…जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी में नई जंग छिड़ गई है..क्या है पूरा मामला देखिए ये रिपोर्ट…
#Sarkaronibc24 छत्तीसगढ़ की राजनीति में नक्सलवाद हमेशा से हॉट टॉपिक रहा है.. नक्सलियों के खात्मे को लेकर सालों से सियासी जंग जारी है..। अमित शाह की डेडलाइन के बाद नक्सल मोर्चे पर जवान एक्शन में हैं.. और नक्सली बैकफुट पर हैं..। अब सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने सरकार के नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की तारीफ क्या कि – नई सियासी बहस छिड़ गई… दरअसल, बीते दिनों बस्तर पंडुम में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद के खिलाफ जमकर गरजे थे..जहां उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की थी..वहीं उन्होंने 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान भी किया…सरकार के नक्सल खात्मे के अभियान को टीएस सिंहदेव ने भगवान राम के राक्षसों के संहार करने से तुलना की..सुनिए उन्होंने क्या कहा..
टीएस सिंहदेव के बयान पर सियासत भी शुरु हो गई…और कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने आ गई…PCC चीफ दीपक बैज ने जहां टीएस सिंहदेव के बयान को व्यक्तिगत बयान बताया..तो वहीं सरकार की नक्सल खात्मे की डेडलाइन पर भी सवाल खड़े कर दिए..जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव के बयान का समर्थन करते हुए बैज को भूपेश बघेल का प्रवक्ता बता दिया…
कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर राजनीति कोई नई नहीं है..चाहे सरकार किसी की रही हो.. विपक्ष में जो भी रहा उसने सरकार की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठाए हैं.. लेकिन टीएस सिंहदेव ने जिस तरह से सरकार के नक्सल खात्मे के अभियान की भगवान राम से तुलना की, उससे कांग्रेस खुद अपने स्टैंड से अलग नजर आ रही है..और उनके बयान से पल्ला झाड़ रही है…ऐसे में सियासी वार-पलटवार से हटकर जरुरत है कि नक्सलवाद के मुद्दे पर सभी एकजुट हों..ताकि छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त किया जा सके..और शांति कायम हो सके…
ब्यूरो रिपोर्ट IBC24

Facebook



