#Sarkaronibc24: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बयान पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा

#Sarkaronibc24: छत्तीसगढ़ की राजनीति में नक्सलवाद हमेशा से हॉट टॉपिक रहा है.. नक्सलियों के खात्मे को लेकर सालों से सियासी जंग जारी है..। अमित शाह की डेडलाइन के बाद नक्सल मोर्चे पर जवान एक्शन में हैं.

#Sarkaronibc24: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बयान पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा

#Sarkaronibc24

Modified Date: April 7, 2025 / 11:47 pm IST
Published Date: April 7, 2025 11:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों के खात्मे को लेकर सियासी जंग
  • सरकार की नक्सल खात्मे की डेडलाइन पर भी सवाल

रायपुर: #Sarkaronibc24, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत शुरु हो गई है..और ये नई सियासी बहस कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव के उस बयान से शुरु हुई..जिसमें उन्होंने सूबे की साय सरकार की तुलना, भगवान राम से कर दी…जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी में नई जंग छिड़ गई है..क्या है पूरा मामला देखिए ये रिपोर्ट…

#Sarkaronibc24 छत्तीसगढ़ की राजनीति में नक्सलवाद हमेशा से हॉट टॉपिक रहा है.. नक्सलियों के खात्मे को लेकर सालों से सियासी जंग जारी है..। अमित शाह की डेडलाइन के बाद नक्सल मोर्चे पर जवान एक्शन में हैं.. और नक्सली बैकफुट पर हैं..। अब सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने सरकार के नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की तारीफ क्या कि – नई सियासी बहस छिड़ गई… दरअसल, बीते दिनों बस्तर पंडुम में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद के खिलाफ जमकर गरजे थे..जहां उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की थी..वहीं उन्होंने 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान भी किया…सरकार के नक्सल खात्मे के अभियान को टीएस सिंहदेव ने भगवान राम के राक्षसों के संहार करने से तुलना की..सुनिए उन्होंने क्या कहा..

read more: #SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा ‘सुशासन तिहार 2025’, प्रदेश में गरमाई सियासत, जनता को आखिर कितना होगा लाभ?

 ⁠

टीएस सिंहदेव के बयान पर सियासत भी शुरु हो गई…और कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने आ गई…PCC चीफ दीपक बैज ने जहां टीएस सिंहदेव के बयान को व्यक्तिगत बयान बताया..तो वहीं सरकार की नक्सल खात्मे की डेडलाइन पर भी सवाल खड़े कर दिए..जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव के बयान का समर्थन करते हुए बैज को भूपेश बघेल का प्रवक्ता बता दिया…

read more: बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र, सीएम से ⁠शिक्षकों के समायोजन की सिफारिश की

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर राजनीति कोई नई नहीं है..चाहे सरकार किसी की रही हो.. विपक्ष में जो भी रहा उसने सरकार की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठाए हैं.. लेकिन टीएस सिंहदेव ने जिस तरह से सरकार के नक्सल खात्मे के अभियान की भगवान राम से तुलना की, उससे कांग्रेस खुद अपने स्टैंड से अलग नजर आ रही है..और उनके बयान से पल्ला झाड़ रही है…ऐसे में सियासी वार-पलटवार से हटकर जरुरत है कि नक्सलवाद के मुद्दे पर सभी एकजुट हों..ताकि छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त किया जा सके..और शांति कायम हो सके…

ब्यूरो रिपोर्ट IBC24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com