Bilaspur News: कोर्ट परिसर में मचा हंगामा, महिला वकील और फरियादी के बीच जमकर हुई ​हाथापाई, वीडियो वायरल

Bilaspur News: महिला का आरोप है कि, वकील लीना अग्रहरी ने फीस लेने के बावजूद केस की पैरवी से इनकार कर दिया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

HIGHLIGHTS
  • महिला वकील और क्लाइंट के बीच जमकर मारपीट
  • मामला कुटुंब न्यायालय से जुड़ा
  • अन्य वादकारियों और अधिवक्ताओं में भी अफरा-तफरी

बिलासपुर: Bilaspur News, जिला न्यायालय स्थित फैमिली कोर्ट में परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया। जब एक महिला वकील और क्लाइंट के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मामला कुटुंब न्यायालय से जुड़ा है, जहां फरियादी सुमन ठाकुर का केस चल रहा है। महिला का आरोप है कि, वकील लीना अग्रहरी ने फीस लेने के बावजूद केस की पैरवी से इनकार कर दिया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

read more:  Employees Retrenchment News: मंत्रालय भेजने वाला है कर्मचारियों के छंटनी का आदेश.. बड़े पैमाने पर छूटेगी लोगों की नौकरियां, सामने आई बड़ी वजह

Bilaspur News: इसी दौरान महिला वकील और क्लाइंट के बीच हाथापाई शुरू हो गई और जिससे विवाद ज्यादा बढ़ गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वकील लीना अग्रहरी और क्लाइंट सुमन ठाकुर, उसके साथ मौजूद मां सावित्री देवी ठाकुर और भाई मुकुंद ठाकुर के बीच मारपीट देखी जा सकती है।

घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कोर्ट परिसर में हुए इस बवाल से अन्य वादकारियों और अधिवक्ताओं में भी अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bilaspur family court fighting video

read more: Kawardha news : कवर्धा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में वाहन गिरने से 4 की मौत, 5 घायल