PBKS vs MI Match Venue Changed | IBC24 Customize
नई दिल्ली: PBKS vs MI Match Venue Changed 11 मई को होने वाला IPL का मुकाबला अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहले ये मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन अब इसे शिफ्ट कर दिया गया है।
PBKS vs MI Match Venue Changed असल में, हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जवाबी कार्रवाई करते हुए 9 ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया। इसके बाद देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों के कई एयरपोर्ट्स को सुरक्षा के लिहाज़ से बंद कर दिया गया है। इनमें धर्मशाला एयरपोर्ट भी शामिल है।
इसी वजह से 11 मई को धर्मशाला में होने वाला IPL मैच अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने इस बदलाव की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि BCCI की रिक्वेस्ट पर ये फैसला लिया गया है। मुंबई इंडियंस की टीम 8 मई को ही अहमदाबाद पहुंच रही है, जबकि पंजाब किंग्स की ट्रैवल डिटेल्स जल्द सामने आएंगी।