नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस सहित करीब छह शीर्ष कंपनियों के संचार एवं विपणन प्रमुखों को ‘प्रोवोक मीडिया’ 2025 की वैश्विक 100 प्रभावशाली औद्योगिक हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है।
इस सप्ताह जारी सूची में रिलायंस के समूह संचार प्रमुख रोहित बंसल, इन्फोसिस के वैश्विक मुख्य विपणन अधिकारी सुमित विरमानी, टीसीएस के वैश्विक मुख्य विपणन अधिकारी अभिनव कुमार, वेदांता की समूह संचार निदेशक रितु झिंगन, गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के मुख्य संचार अधिकारी सुजीत पाटिल और जिंदल स्टील की कॉरपोरेट ब्रांड एवं संचार प्रमुख अर्पणा कुमार आहूजा ने शामिल है।
लंदन स्थित प्रोवोक मीडिया ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा, ‘‘इन्फ्लुएंस-100 दुनिया भर में सर्वाधिक प्रभावशाली ‘इन-हाउस’ संचारकों की वार्षिक सूची है। ये वरिष्ठ संचार, कॉरपोरेट मामले एवं विपणन अधिकारी हैं जिनके निर्णय प्रतिष्ठा, एजेंसी साझेदारी एवं सार्वजनिक सहभागिता को प्रभावित करते हैं।’’
यह सूची दर्शाती है कि आज के दौर में भू-राजनीतिक तनावों एवं त्वरित परिवर्तन के युग में यह भूमिका किस प्रकार विस्तारित हो रही है।
‘प्रोवोक मीडिया’ ने कहा कि भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ऊर्जा, खुदरा, मनोरंजन, दूरसंचार, जनसंचार और वस्त्र उद्योग में अपनी उपस्थिति के साथ देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का प्रतीक बन गई है।
प्रकाशन ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज के शीर्ष संचारक के रूप में रोहित बंसल की भूमिका अन्य की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि वे मीडिया, प्रतिष्ठा एवं रणनीति के संयोजन से काम करते हैं।’’
विरमानी के बारे में रिपोर्ट कहती है कि वह 21 वर्ष से अधिक समय से इन्फोसिस से जुड़े हुए हैं। एक प्रतिभाशाली नेता विरमानी 2004 में कंपनी से जुड़ने के बाद तेजी से आगे बढ़े हैं।
प्रकाशन ने कहा कि अभिनव कुमार ने टीसीएस में 22 साल के कार्यकाल में कंपनी के ब्रांड मूल्य को 2010 में 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 2024 में 19 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक करने में मदद की है।
वहीं सुजीत पाटिल को ‘‘लोकप्रिय एवं आकर्षक’’ बताते हुए इसमें कहा गया कि वह और उनकी टीम एफएमसीजी, रियल एस्टेट, कृषि, पशु चारा, फसल सुरक्षा, रसायन, खाद्य और वित्तीय सेवाओं से लेकर गोदरेज व्यवसायों के एक विस्तृत खंड का प्रबंधन करती है।
इसमें कहा गया कि खनन समूह वेदांता में रितु झिंगन ने कई अहम भूमिका निभाई जिसमें नंद घर परियोजना का नेतृत्व करना शामिल है जिसका उद्देश्य पूरे भारत में ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों के जीवन को बदलना है।
प्रकाशन ने कहा कि जिंदल स्टील भारत के अग्रणी एकीकृत इस्पात उत्पादकों में से एक है और इसकी कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा कॉरपोरेट ब्रांड एवं संचार प्रमुख अर्पणा कुमार आहूजा देश में इसकी स्थिति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम