कांग्रेस में दीपक बैज की प्लानिंग पर उठ रहे सवाल, दो बड़े कार्यक्रम स्थगित होने पर भाजपा ने कसा तंज

cg congress news: दरअसल, दुर्ग में सात साल की मासूम बच्ची की दुराचार के बाद हत्या और बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर दीपक बैज ने इसी महीने दुर्ग से रायपुर तक न्याय पदयात्रा निकालने की घोषणा की थी ।

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 05:06 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 05:06 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पल्ला झाड़ लिया
  • कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा स्थगित
  • दुर्ग से रायपुर तक न्याय पदयात्रा स्थगित

रायपुर: cg congress news, PCC चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में इसी महीने होने वाले दो बड़े कार्यक्रम के स्थगित होने के बाद से कांग्रेस में दीपक बैज की प्लानिंग पर सवाल उठना शुरू हो गया है। कुछ लोग इसे कांग्रेस के अंदरूनी अलगाव के परिणाम के रूप में देख रहे हैं। तो वहीं भाजपा ने इसे लेकर तंज कसा है।

दरअसल, दुर्ग में सात साल की मासूम बच्ची की दुराचार के बाद हत्या और बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर दीपक बैज ने इसी महीने दुर्ग से रायपुर तक न्याय पदयात्रा निकालने की घोषणा की थी । इसके प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गए थे तैयारी भी शुरू हो चुकी थी फिर अचानक इसे एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया ।

इसके बाद दुर्ग से हाई कमान के निर्देश पर संविधान बचाओ यात्रा निकालने की घोषणा की गई । इसे भी कार्यक्रम के एक दिन पहले स्थगित करने की घोषणा कर दी गई । इन दोनों घटनाओं के स्थगित करने की अलग-अलग वजह बताई जा रही है । दुर्ग की घटना में आरोपी और मृतका की डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद कांग्रेस का यह मुद्दा खत्म हो गया था। इसलिए यात्रा रद्द करनी पड़ी । वहीं पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर संविधान बचाओ यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पल्ला झाड़ लिया

मगर चर्चा इस बात की है कि इन दोनों कार्यक्रमों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपना पल्ला झाड़ लिया था । इसके स्थगित करने की एक वजह यह भी मानी जा रही है । अब दीपक बैज कल से चित्रकूट से जगदलपुर तक इंद्रावती बचाव यात्रा शुरू कर रहे हैं । इसमें भी किसी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है ।

इस पर भाजपा तंज कस रही है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बटी हुई है, हर गुट के लोग अपने नेता के इशारे पर काम करते हैं। ऐसे में दीपक बैज अलग थलक पढ़ गए हैं ।

read more:  Tabrez Rana on Bilawal Bhutto: ‘जितने बड़े इलाके का ये नेता है..उतना इलाका हमारे शहर में कुत्तों का होता है’, तबरेज राणा ने बिलावल भुट्टो को बता दी औकात

read more: भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं आतंकवादी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने किया एकजुट रहने का आह्वान

ताजा खबर