Rajasthan News: पत्नी चाहिए… शादी करवा दो सरकार! युवक ने अफसरों को दिया अनोखा ज्ञापन, आवेदन पढ़कर अधिकारी भी रह गए हैरान

Rajasthan News: पत्नी चाहिए... शादी करवा दो सरकार! युवक ने अफसरों को दिया अनोखा ज्ञापन, आवेदन पढ़कर अधिकारी भी रह गए हैरान

Rajasthan News: पत्नी चाहिए… शादी करवा दो सरकार! युवक ने अफसरों को दिया अनोखा ज्ञापन, आवेदन पढ़कर अधिकारी भी रह गए हैरान

Rajasthan News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 22, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: September 22, 2025 2:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैं मजदूर हूं, शादी करवा दो!
  • पंचायत कार्यालय में युवक ने दी चौंकाने वाली अर्जी
  • श्रवण सुथार का अनोखा आवेदन वायरल,

हनुमानगढ़: Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक अनोखा और भावनात्मक मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। जिले के नोहर उपखंड के एनटीआर गांव के रहने वाले 33 वर्षीय श्रवण सुथार नामक युवक ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी और नायब तहसीलदार को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए अपनी शादी करवाने की मांग की है।

श्रवण सुथार एक गरीब मजदूर है जो रोज़ी-रोटी के लिए घर से बाहर काम पर जाता है। उसके माता-पिता अब वृद्ध हो चुके हैं और उनकी देखभाल करने वाला घर में कोई नहीं है। श्रवण का कहना है कि मजदूरी के कारण वह पूरे दिन घर से बाहर रहता है ऐसे में माता-पिता की सेवा नहीं कर पाता। यही कारण है कि उसने प्रशासन से निवेदन किया कि उसकी शादी करवाई जाए ताकि पत्नी घर पर रहकर माता-पिता की देखभाल कर सके। श्रवण का यह अनोखा और भावनात्मक ज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उसकी सादगी और परिवार के प्रति जिम्मेदारी की भावना की सराहना कर रहे हैं।Rajasthan News: अपने आवेदन में श्रवण ने लिखा की मैं 33 वर्ष का हूं और अब तक मेरी शादी नहीं हुई है। माता-पिता बुजुर्ग हैं और मैं मजदूरी के कारण दिनभर घर से बाहर रहता हूं। मेरी इच्छा है कि मेरी शादी करवाई जाए ताकि पत्नी घर संभाल सके और माता-पिता की सेवा कर सके। हालांकि कानून या सरकारी प्रणाली में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि प्रशासन किसी व्यक्ति की शादी करवाए फिर भी अधिकारियों ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। विकास अधिकारी और नायब तहसीलदार ने श्रवण की स्थिति को समझते हुए आश्वासन दिया है कि उसे सामाजिक योजनाओं के तहत हरसंभव मदद दी जाएगी।

 

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।