Rajasthan News: IPS की वर्दी, ADG का रौब… निकला पूरा फर्जी! पलभर में ऐसे पकड़ा गया नकली अफसर
Rajasthan News: IPS की वर्दी, ADG का रौब... निकला पूरा फर्जी! पलभर में ऐसे पकड़ा गया नकली अफसर fake ips officer dholpur
Rajasthan News/Image Source : IBC24
- धौलपुर में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार,
- ADG रैंक की वर्दी और नीली बत्ती,
- गाड़ी में दिखाता था रौब,
धौलपुर: Rajasthan News: धौलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पश्चिम बंगाल कैडर का आईपीएस बताता था और ADG रैंक की वर्दी पहनकर सरकारी अफसरों और पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाता फिरता था। नीली बत्ती लगी गाड़ी में चलता था और पूरा एटीट्यूड ऐसा जैसे कोई सीनियर आईपीएस अधिकारी हो।
Rajasthan News: आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के सुप्रियो मुखर्जी के रूप में हुई है जो लंबे समय से खुद को बंगाल कैडर का आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। उसके हाव-भाव और बातचीत का तरीका इतना प्रोफेशनल था कि लोग उसे सचमुच सीनियर रैंक का अधिकारी समझ बैठते थे।
Rajasthan News: धौलपुर में उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध लगने पर स्थानीय पुलिस ने सतर्कता दिखाई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जब दस्तावेजों की जांच की गई, तो उसके दावे फर्जी पाए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की नीली बत्ती लगी गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है।

Facebook



