Reported By: Santosh Malviya
,Nikita Lodhi Missing Case/Image Source: IBC24
रायसेन: Raisen News: मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटनाओं से दहल रहा है। कटनी की अर्चना तिवारी के बाद अब रायसेन जिले की निकिता लोधी के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया को परिजनों ने बताया कि 18 साल की निकिता लोधी घर से कॉलेज की फीस जमा कराने निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। Nikita Lodhi Missing Case
Read More : ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोर, 19 साल के युवक ने घर से उड़ाए 8 लाख, पुलिस भी रह गई दंग
Nikita Lodhi Missing Case: फिलहाल पुलिस सीसीटीवी ओर CDR के आधार पर निकिता की तलाश कर रही है। रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। मप्र में आसपास रिश्तेदारों सहित सब जगह तलाश कर ली है इसके बाद पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी की कायमी कर निकिता की तलाश शुरू कर दी है।इधर घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद परिजन परेशान हैं। भोपाल रायसेन सहित आसपास सभी जगह जाकर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं । उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी सहित सीएम डॉ मोहन यादव से आवेदन देकर गुहार लगाई है कि पुलिस प्रशासन अर्चना तिवारी की तरह उनकी बेटी को भी गंभीरता से ढूंढ निकाले।
Nikita Lodhi Missing Case: इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए CCTV फुटेज और CDR खंगालना शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक निकिता की कभी पंजाब तो कभी तेलंगाना के हैदराबाद में लास्ट लोकेशन पुलिस द्वारा बताई गई जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में उनका किसी से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा।