Rajasthan Viral News/ image source: IBC24
Rajasthan Viral News: राजस्थान: राजस्थान के बीकानेर जिले की बज्जू तहसील से एक गंभीर और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पूरा मामला हैरान कर देवे वाला है, पर पूरा मामला क्या है, इस खबर में पढ़िए… सबसे पहले बता दें कि, यह इलाका सीमांत क्षेत्र में आता है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। बज्जू उप जिला चिकित्सालय के आसपास 100 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा अस्पताल मौजूद नहीं है। ऐसे में जब मरीजों को इलाज के लिए इस अस्पताल तक पहुंचना पड़ता है, तो उनकी जान की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन जाती है।
Rajasthan Viral News: हालांकि, इस अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उप जिला चिकित्सालय का डॉक्टर नशे में धुत नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर साहब शराब की बोतलें टेबल पर रखे हुए हैं और लड़खड़ा रहे हैं। वह अपने नशे की हालत में मरीजों के परिजनों से अभद्र व्यवहार करते हुए कहते दिख रहे हैं कि कोई भी उन्हें वीडियो बनाकर मंत्री या संत्री को भेजे, तो भी उन्हें कुछ नहीं हो सकता।
दरअसल, बज्जू अस्पताल में क्षेत्र के कुछ लोग एक बच्चे को दिखाए गए थे। लेकिन डॉक्टर जांच करने की हालत में नहीं था। डॉक्टर की हालत का लोगों ने वीडियो बना लिया। डॉक्टर के कमरे में शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Rajasthan Viral News: सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में चार-पांच युवक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के पास पहुंचते हैं। एक कमरे से बाहर आकर डॉक्टर बात करता है तो एक छोटे बच्चे को दिखाने की बात कही जाती है। शराब के नशे में डॉक्टर कमरा बंद करना चाहता है, लेकिन लोग रोक लेते हैं। फिर वो वापस दूसरे कमरे में जाकर पलंग पर चद्दर से मुंह ढककर सो जाता है। स्थानीय लोग शराब की 2 बोतल भी मौके से बरामद करते हैं, जिसमें एक पैक बोतल थी और दूसरी लगभग खाली हो चुकी थी। एक गिलास में भी शराब मिली है, वहीं पास में नमकीन रखी हुई है।
Rajasthan Viral News: यह वीडियो न केवल स्थानीय लोगों के लिए शर्मनाक है बल्कि इसने चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। बज्जू से बीकानेर तक की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है, और वहां पहुंचने में दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में यदि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ही नशे में हो तो मरीजों के लिए समय पर इलाज पाना लगभग असंभव हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें :-