Rajnandgaon News: खुले गढ्ढे में युवक की मौत पर बवाल, राजनांदगांव नगर निगम के तीन इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज

Rajnandgaon News: बीते मंगलवार की रात राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड में निर्माणाधीन पुलिया को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़े जाने से कन्हारपुरी वार्ड के ही बाइक सवार युवक आकाश साहू की मौत हो गई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की थी।

Rajnandgaon News: खुले गढ्ढे में युवक की मौत पर बवाल, राजनांदगांव नगर निगम के तीन इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज

Rajnandgaon News, image source: ibc24


Reported By: Alok Sharma,
Modified Date: August 23, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: August 23, 2025 11:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निगम के तीन अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई
  • पुलिया बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढा 
  • बाइक सवार युवक आकाश साहू की मौत

राजनांदगांव: Rajnandgaon News, राजनांदगांव में निगम के कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता, सहायक अभियंता सहित ठेकेदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बीते मंगलवार की रात राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड में निर्माणाधीन पुलिया को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़े जाने से कन्हारपुरी वार्ड के ही बाइक सवार युवक आकाश साहू की मौत हो गई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की थी।

राजगांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे बाइक सवार युवक की निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरकर मौत हुई थी। इसके बाद वार्ड के लोगों ने ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी । वहीं कांग्रेस द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से एफआईआर दर्ज करने मांग की गई थी।

read more: Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप के आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल करेंगे सरेंडर! वारंट रद्द करने कोर्ट से लगाई गुहार,

 ⁠

निगम के तीन अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई

Rajnandgaon News: इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन की ओर से मेसर्स एमडी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रखर श्रीवास्तव, उप अभियंता अशोक कुमार देवांगन, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम और कार्यपालन अभियंता संजय कुमार वर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है । मौत के मामले में जांच के दौरान पाया गया कि पुलिया निर्माण हेतु संबंधित ठेकेदार, अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार का कोई संकेतिक चिन्ह या स्टापर नहीं लगाया गया था। इस मामले को लेकर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि निगम के तीन अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए एफआईआर किया गया है।

इस मामले में नगर निगम के तीन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि निगम के माध्यम से कोई भी प्रतिवेदन एफआईआर के लिए नहीं दिया गया है।

read more: Jodhpur News: शराब के नशे में कांग्रेस नेता ने की लोगों के साथ मारपीट, फेंके बर्तन और तोड़े कूलर, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

पुलिया बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढा

बीते 19 अगस्त को मृतक आकाश कुमार साहू अपने मित्र हरीश साहू से मिलकर ग्राम कन्हारपुरी से अपने ससुराल लखोली जाने निकला था। इसी दौरान रास्ते में तिरंगा चौक कन्हारपुरी में नाली के लिये पुलिया बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमे मृतक अपने मोटर सायकल सहित गिर गया था। जिससे उसकी मृत्यु सिर, गर्दन में चोट लगने और पानी में डूब कर दम घुटने से हुई थी।

लगभग डेढ़ महीने से पुलिया निर्माण का कार्य रोक कर गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था। इसमें संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के लापरवाही साफ दिखाई दे रही थी । मृतक आकाश साहू का विवाह लगभग तीन माह पूर्व ही हुआ था। युवक की मौत के बाद वार्ड के लोगों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई थी।

read more: डायमंड हार्बर को रौंदकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने लगातार दूसरी बार डूरंप कप ट्रॉफी जीती


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com