छत्तीसगढ़ में 15 मई से होगा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
CG School News: गांवों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और शहरों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक हैं। इसी को बराबर करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
CG Teacher Bharti Latest Update, image source: ibc24 file
- 5 हजार 484 स्कूल अभी भी एकल शिक्षक वाले
- शिक्षकों को आस-पास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा
रायपुर: CG School News, छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने युक्तियुक्तकरण का निर्देश जारी कर दिया है। 7 मई से स्कूलों और 15 मई से शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण होगा। दरअसल युक्तियुक्तकरण का अर्थ जिन स्कूलों में राष्ट्रीय मानक से कम विद्यार्थी होंगे, उन्हें और शिक्षकों को आस-पास के स्कूलों में मर्ज किया जाना है। गांवों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और शहरों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक हैं। इसी को बराबर करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक 5 हजार 484 स्कूल अभी भी एकल शिक्षक वाले हैं, यानी यहां सिर्फ एक ही शिक्षक है। शहरी क्षेत्र में 7 हजार 305 शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं। वही 297 स्कूल ऐसे हैं जहां कोई टीचर नहीं है। इन स्कूलों में फिलहाल आसपास के स्कूलों के टीचरों को अटैच किया गया है।
read more: MBBS बेटी ने की 12वीं पास लड़के से शादी, नाराज पूर्व CRPF अधिकारी ने कर दिया खौफनाक कांड
एक आंकड़े के मुताबिक 4 हजार से ज्यादा स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है की छत्तीसगढ़ में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आगामी शिक्षा सत्र में अब प्रदेश के सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक रहेंगे। इससे पढ़ाई व्यवस्था में और सुधार आएगी।

Facebook



