Publish Date - June 27, 2025 / 06:52 PM IST,
Updated On - June 27, 2025 / 06:52 PM IST
Sardar Ji 3 Controversy | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से बाहर किया गया,
सरदार जी 3' विवाद बना वजह,
एमी विर्क ले सकते हैं उनकी जगह,
नई दिल्ली: Sardar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट किया गया है। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा लेकिन यह पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिलीज के लिए तैयार की जा रही है।
Sardar Ji 3 Controversy: फिल्म को लेकर उठे विवादों के चलते देश में कई फिल्म संघ और संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन संगठनों ने फिल्म बॉर्डर 2 के निर्माताओं को पत्र लिखकर दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की। इस दबाव के बीच दिलजीत को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बॉर्डर 2 के उस हिस्से की शूटिंग दोबारा की जाएगी जिसमें दिलजीत नजर आने वाले थे। दिलजीत की जगह अब फिल्म में पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क को लिए जाने की चर्चा तेज हो गई है हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Sardar Ji 3 Controversy: फिल्म बॉर्डर 2 बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। लेकिन दिलजीत को हटाए जाने और शूटिंग दोबारा होने की खबर से यह साफ हो गया है कि फिल्म की रिलीज में कुछ देरी हो सकती है। अब देखना यह होगा कि फिल्म निर्माता इस पूरे विवाद को कैसे संभालते हैं और क्या एमी विर्क सच में दिलजीत की जगह लेंगे या कोई और नया चेहरा सामने आता है।
"दिलजीत दोसांझ सरदार जी 3" फिल्म में क्या विवाद है?
फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट किए जाने पर विवाद हुआ है। इस वजह से दिलजीत दोसांझ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
क्या "दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2" फिल्म से हटा दिए गए हैं?
हाँ, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म यूनियनों के दबाव में दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से हटा दिया गया है और उनके हिस्से की शूटिंग दोबारा की जाएगी।
"बॉर्डर 2" में दिलजीत दोसांझ की जगह कौन ले सकता है?
सूत्रों के अनुसार, पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क को दिलजीत की जगह लिए जाने की चर्चा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या "सरदार जी 3" भारत में रिलीज़ होगी?
नहीं, सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। यह फिल्म पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिलीज की योजना के तहत बनाई जा रही है।
"दिलजीत दोसांझ" पर लगे विवाद का फिल्म की रिलीज पर क्या असर होगा?
इस विवाद के चलते बॉर्डर 2 की रिलीज में देरी हो सकती है क्योंकि कुछ सीन फिर से शूट किए जाएंगे। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस पर अभी विस्तृत बयान आना बाकी है।