Home » Ibc24 Originals » Sex racket was being run in Raipur by calling foreign girls! Big disclosure on the matter after VIP road accident
Sex racket busted in raipur: रायपुर में विदेशी युवतियों को बुलाकर चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट! VIP रोड हादसे के बाद मामले पर बड़ा खुलासा
Sex racket busted in raipur: इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।
Publish Date - February 8, 2025 / 06:57 PM IST,
Updated On - February 8, 2025 / 07:00 PM IST
HIGHLIGHTS
अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का सुराग मिला
विदेशी युवतियों को बुलाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही
वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां दी
रायपुर: Sex racket busted in raipur, राजधानी रायपुर में VIP रोड पर उज़्बेकिस्तान की एक युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस को एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का सुराग मिला, जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
पुलिस जांच में कई अहम खुलासे
पुलिस की जांच में पता चला है कि यह रैकेट काफी संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था। इस मामले में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, उज़्बेकिस्तान की युवती और उसके संपर्क में रहने वाले वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं।
विदेशी युवती हाल ही में पहुंची थी रायपुर
Sex racket busted in raipur, जांच में सामने आया कि आरोपी उज़्बेकिस्तानी युवती 30 जनवरी को भारत आई थी और 31 जनवरी को रायपुर पहुंची थी। पुलिस को इस मामले में ग्राहकों के नामों की एक डायरी भी हाथ लगी है, जिससे रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
गैंग का मास्टरमाइंड अब भी फरार
इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।
पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज
स मामले में सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है।
VIP रोड पर उज़्बेकिस्तान की युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान पता चला कि वह एक बड़े सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया।
2. इस सेक्स रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं?
अब तक की जांच में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। वहीं, उज़्बेकिस्तानी युवती और वकील भावेश आचार्य ने पुलिस को अहम जानकारी दी है। इस गैंग का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है।
3. पुलिस को क्या अहम सुराग मिले हैं?
पुलिस को ग्राहकों के नामों की एक डायरी मिली है, जिससे इस रैकेट के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। साथ ही, आरोपी युवती की भारत यात्रा की पूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
4. इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई की जा रही है?
सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना में पीटा (PITA) एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच जारी है और फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ होने की संभावना है।