Shashi Tharoor in America: ‘भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे’, शशि थरूर का अमेरिका से पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे...Shashi Tharoor in America: India does not want war, but terrorists will not be spared

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 07:03 PM IST

Shashi Tharoor in America | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका पहुंचे भारतीय संसद के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल,
  • प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर,
  • आतंकवाद पर दुनिया को दिया सख्त संदेश,

न्यूयॉर्क: Shashi Tharoor in America: भारतीय संसद का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अमेरिका पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ. शशि थरूर कर रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ-साथ गयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा पर भी जाएगा। अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख लोगों, मीडिया और थिंक टैंक से संवाद किया।

Read More : Drunk Girl Viral Video: नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा! बीच चौराहे पर किया सबकुछ… अब वीडियो हो रहा वायरल

Shashi Tharoor in America: न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शशि थरूर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद के प्रति नई नीति पर काम कर रहा है।उन्होंने कहा की अगर पाकिस्तान की धरती से कोई भारतीय नागरिक की हत्या करता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। थरूर ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस हमले का उद्देश्य भारत में हिंसा और अस्थिरता फैलाना था लेकिन इसके उलट देश और अधिक एकजुट हुआ है।

Read More : Naxalite Basavaraju Dead Body: 1 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का शव लेने पहुंचे परिजन, फॉर्मेलिटीज़ में उलझाने का लगाया आरोप

Shashi Tharoor in America: थरूर ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया न कि किसी नागरिक क्षेत्र या संस्थान को। शशि थरूर ने कहा की भारत युद्ध नहीं चाहता भारत अपना विकास चाहता है। हम गरीबी को मिटाना चाहते हैं लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगर पाकिस्तान हमें अकेला छोड़ दे तो हम उन्हें भूलना ही पसंद करेंगे।

Read More : Woman Gang Rape in Khandwa: एमपी में दरिंदगी की हदें पार! 45 वर्षीय महिला से गैंगरेप, खून बहने से दर्दनाक मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

Shashi Tharoor in America: इस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद तेजस्वी सूर्या (भाजपा), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), भुवनेश्वर कलिता (भाजपा), शशांक मणि त्रिपाठी (भाजपा), हरिश माधुर बालयोगी (तेदेपा), सारफराज अहमद (झामुमो), तरणजीत संधू, अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत शामिल हैं।

भारत का अमेरिका दौरे पर आया प्रतिनिधिमंडल कौन "नेतृत्व" कर रहा है?

भारत के इस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का "नेतृत्व" वरिष्ठ कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर कर रहे हैं।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल किन-किन देशों की "यात्रा" पर जा रहा है?

प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा गयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की "यात्रा" पर भी जाएगा।

शशि थरूर ने आतंकवाद पर भारत की "नीति" को कैसे स्पष्ट किया?

शशि थरूर ने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ नई "नीति" पर काम कर रहा है, जिसमें अगर पाकिस्तान से हमला होता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है और भारत ने इसे कहां "लागू" किया?

"ऑपरेशन सिंदूर" भारत की एक सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को "लागू" कर के निशाना बनाया गया।

क्या भारत युद्ध चाहता है? शशि थरूर ने इस पर क्या "बयान" दिया?

शशि थरूर ने "बयान" दिया कि भारत युद्ध नहीं चाहता, बल्कि वह शांति, विकास और गरीबी मिटाने की दिशा में काम कर रहा है।