Surajpur news: सॉल्वेंट प्लांट और राइस मिल में तोड़फोड़, 50 से अधिक लोगों की भीड़ दो कर्मचारियों से की मारपीट, 27 लाख रुपये लूटे
surajpur news: घायल कर्मचारियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
surajpur news, image source: ibc24
- 50 से अधिक लोगों की भीड़ ने प्लांट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की
- हमलावर प्लांट में रखे लगभग 27 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार
सूरजपुर: surajpur news, सूरजपुर जिले के एक सॉल्वेंट प्लांट और राइस मिल में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। 50 से अधिक लोगों की भीड़ ने प्लांट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावरों ने प्लांट में रखे लगभग 27 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
घायल कर्मचारियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



