leh violence case update
जोधपुर: Sonam Wangchuk arrested, प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शैक्षिक नवप्रवर्तनक सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर, राजस्थान लाया गया। गिरफ्तार होने के बाद लेह में इंटरनेट सेवाएँ निलंबित कर दी गईं। जोधपुर के सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच में वांछित को लाया गया है। पुलिस के भारी काफिले के बीच सीधे जेल के भीतर प्रवेश किया गया है।
हालांकि संबंध में अधिकारी खुलकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन जिस तरह की घटना और इनपुट सामने आए हैं उसे सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में शिफ्ट किए जाने की बात सामने आई है।
leh violence case update , बता दें कि लेह लद्दाख में छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले वांगचुक ने 10 सितंबर से अनशन शुरू किया था। जिसमें वह लद्दाख के लिए छठी अनुसूची की मांग, राज्य का दर्जा और संवेदनशील पारिस्थितिकी संरक्षण की मांग कर रहे थे। 24 सितंबर को अनशन समाप्त करने के बाद लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें 4 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हुए। कई जगहों पर लोगों ने आगजनी और हिंसा की। इस दौरान बीजेपी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया है।
जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और आंदोलन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। इसी दौरान सोनम वांगचुक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
read more: ट्रंप के शुल्क से दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट, वॉकहार्ट नौ प्रतिशत से अधिक टूटा