TS Singhdeo sit-in protest, image source: ibc24
सूरजपुर: TS Singhdeo sit-in protest, सूरजपुर में आज पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में शक्कर कारखाना के बाहर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जहां केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। वहीं कई जिलो में बीते 12 दिनों पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।
केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाना में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत सदस्य हैं, लेकिन बिना किसी की सहमति के शक्कर कारखाना को निजीकरण करने की सरकार तैयारी कर रही है। जिससे क्षेत्र का विकास रुकेगा और किसानों के लिए परेशानी होगी।
TS Singhdeo sit-in protest, पंचायत सचिव संघ प्रदेश स्तर पर शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। राजिम में आज हड़ताली सचिव संघ को कांग्रेस पार्टी अपना समर्थन देने पहुंची। जिसमे राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला धरना स्थल पहुंच कर सचिवों के मांग को जायज बताते हुए वर्तमान सरकार पर तंज कसा है। वहीं सचिव संघ का कहना कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वे दिल्ली कूच करेंगे।
इधर बालोद जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में प्रदेश सचिव संघ के बैनर तले पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों के समर्थन में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा भी सामने आईं। धरना स्थल पर पहुंचकर पंचायत सचिवों से मुलाकात की और उनके मांगों को जायज करार देते हुए इस बात पर जोर दिया कि इनकी मांग को जल्द ही भाजपा सरकार को पूरा करना चाहिए। इनकी प्रमुख मांग है समस्त पंचायत सचिव को शासकीय करण किया जाए।
संगीता सिन्हा के द्वारा इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के समस्त सचिवों का शासकीय कारण कर आदेश जारी किया जाए। अपनी इन्ही मांग को लेकर बालोद के सभी ब्लॉक मुख्यालय में पंचायत सचिव पिछले 18 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।