Sudhanshu Trivedi Statement: “वे समाजवाद को नमाजवाद में बदलना चाहते हैं”, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का RJD और सपा पर तीखा वार

"वे समाजवाद को नमाजवाद में बदलना चाहते हैं", बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी...Sudhanshu Trivedi Statement: "They want to convert socialism

Sudhanshu Trivedi Statement: “वे समाजवाद को नमाजवाद में बदलना चाहते हैं”, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का RJD और सपा पर तीखा वार

Sudhanshu Trivedi Statement | Image Source | ANI

Modified Date: June 30, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: June 30, 2025 2:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का तीखा वार,
  • वे समाजवाद को नमाजवाद में बदलना चाहते हैं- त्रिवेदी,
  • सुधांशु त्रिवेदी का RJD और सपा पर साधा निशाना,

Sudhanshu Trivedi Statement: भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी दलों विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्ष की नीतियों और विचारधारा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह तथाकथित समाजवाद अब नमाजवाद बन गया है।

Read More : Raipur Club Raid: राजधानी में आधी रात 15 से अधिक पब और क्लब में छापा, चल रहा था ये काम, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

Sudhanshu Trivedi Statement: सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के कथित बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने वक्फ कानून को मानने से इनकार किया था। त्रिवेदी ने कहा की तेजस्वी यादव ने कहा कि वे वक्फ कानून को नहीं मानेंगे और उसे उखाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। यह सीधे-सीधे बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों का अपमान है। हम किसी को भी संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की इजाजत नहीं देंगे।

 ⁠

Read More : Satna Road Accident: एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, बाल-बाल बचे सभी लोग

Sudhanshu Trivedi Statement: भाजपा सांसद ने सपा और आरजेडी की विचारधारा पर कटाक्ष करते हुए कहा की इन लोगों का समाजवाद सिर्फ दिखावा है। ये असल में नमाजवादी हैं समाजवादी नहीं। इन्हें न तो गरीबों की चिंता है और न ही अल्पसंख्यकों की असल भलाई की। ये सिर्फ मुल्ला-मौलवियों के आगे सिर झुकाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह भी इसी नमाजवाद की राजनीति का हिस्सा बन चुकी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।