Tejashwi Yadav Statement/Image Source: IBC24
Patna News: Tejashwi Yadav Statement: बिहार की मतदाता सूची में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के नाम शामिल होने की खबरों पर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें ‘फर्जी और मनगढंत बताया। तेजस्वी यादव ने कहा ये सूत्र कौन हैं? ये वही सूत्र हैं जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्जा कर लिया गया है। ऐसे सूत्रों को हम सूत्र नहीं, मूत्र मानते हैं।
Tejashwi Yadav Statement: उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की SIR आखिरी बार 2003 में यूपीए सरकार के दौरान की गई थी। इसके बाद 2014, 2019 और 2024 जैसे महत्वपूर्ण आम चुनाव हुए, जिनमें राजद को लाखों वोटों से हार मिली। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अगर अब कहा जा रहा है कि विदेशी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि उन्हीं विदेशियों ने बीजेपी और एनडीए को वोट दिया? तेजस्वी का आरोप है की अगर फर्जी वोटर मौजूद हैं तो उसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग और केंद्र की एनडीए सरकार की है।
#WATCH पटना: सूत्रों के हवाले से बिहार मतदाता सूची में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के नाम सामने आने के बारे में पूछे जाने पर, RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये सूत्र कौन हैं? ये वही सूत्र हैं जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्जा कर लिया गया है। ये… pic.twitter.com/hbelkei3Pc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
Read More : Gwalior News: 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरे युवक, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम की कांप उठे लोग
Tejashwi Yadav Statement: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अब एक राजनीतिक दल का प्रकोष्ठ बनकर काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने जब से इस मामले को संज्ञान में लिया है और आयोग को निर्देश दिए हैं, तब से चुनाव आयोग घबराया हुआ है। जहां तक नेपाल की बात है, बिहार और नेपाल का रोटी-बेटी का संबंध है। बिहार पुलिस और भारतीय सेना में भी नेपाली मूल के लोग शामिल हैं। ऐसे संबंधों के बीच इस तरह के आरोप लगाना दुर्भावनापूर्ण है।