Terrorist attack in Pahalgam: पहलगाम में आतंकी हमला, रायपुर का एक शख्स घायल, छत्तीसगढ़ के इस जिले के 11 लोग हमले में फंसे
Terrorist attack in Pahalgam: हमले में एक पर्यटक की मौत की हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के करीब 11 लोग भी फंसे हैं, जो कि गर्मियों में छुट्टियां मनाने गए थे।
चिरमिरी: Terrorist attack in Pahalgam, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक दर्जन से अधिक पर्यटकों को गोली लगी है। हमले में एक पर्यटक की मौत की हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के करीब 11 लोग भी फंसे हैं, जो कि गर्मियों में छुट्टियां मनाने गए थे।
जम्मू आतंकी हमले में रायपुर समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया भी घायल हुए हैं। रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए हुए थे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि भी कर दी है। फिलहाल सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। इस हमले में फिलहाल 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घटना में घायल पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की यह पहली घटना है जब आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाया गया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है; पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं।
विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/h6IzEhVfpm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
चिरमिरी के 11 लोग हमले में फंसे
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से गर्मी की छुट्टी मनाने गए करीब 11 लोग आतंकवादी हमले में फंसे हैं। चिरमिरी के शिवांश जैन के बेटे बहु समेत परिवार के 4 लोग आंतकवादी हमले में फंसे हैं। इसकी जानकारी खुद उनकी बहु ने फोन करके दी है। हालाकि उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया है। इस खबर के बाद से उनके परिजन काफी चिंचित हैं, सभी लोग उनकी सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 दोस्त परिवार सहित घूमने गए हैं। फिलहाल सभी लोग पुलगांव इलाके में रुके हैं।
read more: भतीजे अजित के साथ मुलाकात पर पवार ने कहा- ‘लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने में कुछ भी गलत नहीं’

Facebook



