Devar bhabhi love: युवती को नहीं पसंद आया दाढ़ी वाला पति, क्लीन शेव वाले देवर संग भागी
Devar bhabhi love: शाकिर के माने तो अब अर्शी उस पर ₹5 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है। इस मामले को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की गुहार लगाई है।
Bhabhi run away from home to marry Devar
- दाढ़ी को लेकर पति-पत्नी में झगड़े
- ₹5 लाख रुपये देने का दबाव बना रही अर्शी
- सामान लेकर अपने देवर के साथ फरार
मेरठ: up crime news, यूपी के मेरठ से एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है। यहां के रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह लगभग 7 माह पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी नाम की युवती से हुआ था। कहा जा रहा है कि अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं थी। तो उसने शाकिर से कहा कि उसे साथ रखना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी, लेकिन शाकिर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज अर्शी अपने देवर के साथ भाग गई।
आपको बता दें कि ये घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी की है। यहां के मौलाना शाकिर का निकाह 7 महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी नाम की युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही अर्शी अपने शौहर शाकिर की दाढ़ी से परेशान थी। उसे पति का दाढ़ी रखना पसंद नहीं था।
दाढ़ी को लेकर पति-पत्नी में झगड़े
up crime news जब उसने शाकिर से कहा कि उसे दाढ़ी कटवानी होगी, तो शाकिर ने साफ मना कर दिया क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े भी होने लगे थे। शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों से शेयर की लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। इसी दौरान उसकी पत्नी का अपने देवर से नज़दीकियां बढ़ गई।
इसके बाद करीब 3 महीने पहले यानी 3 फरवरी को, अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ फरार हो गई। शाकिर ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने अर्शी के परिवारवालों को भी बताया, लेकिन उनका कहना था कि अब वे अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखते है।
₹5 लाख रुपये देने का दबाव बना रही अर्शी
Devar bhabhi love शाकिर के माने तो अब अर्शी उस पर ₹5 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है। इस मामले को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की गुहार लगाई है। मेरठ के एसपी सिटी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, आगे इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



