CG Vidhansabha News
रायपुर: CG Vidhansabha News, छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाइड आटा आपूर्ति के लिए स्वयं सहायता समूह के चयन प्रक्रिया में गड़बडी का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस मुद्दे को उठाया, और बताया कि रेडी टू ईट कार्य के लिए स्वयं सहायता समूहों के चयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। जिन समूहों को 50-60 नंबर मिले थे, उसे बढ़ाकर 70-80 कर दिया गया।
इस तरह अपात्र समूहों को भी पात्र बनाकर उन्हें काम सौंप दिया गया। राज्य की नीति है कि ऐसे समूहों को ही काम दिया जा सकता है, जिनके पास 20 लाख रुपये तक का कैश आधार हो, लेकिन कार्य आवंटन में इस नियम को भी नहीं माना गया। उन्होने कई जिलों की ऐसा महिला स्वयं सहायता समूह का नाम उल्लेख कर गडबड़ी की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया, और ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
read more: कोविड के बाद घर के लिए जमीन की मांग बढ़ी, साढे तीन साल में 2.44 लाख करोड़ रु. के भूखंड पेश: रिपोर्ट
CG Vidhansabha News, इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि टंकन त्रुटि के चलते कुछ जगहों पर भ्रम की स्थिति बनी थी, लेकिन उसे दूर कर लिया गया है। रही बात प्राप्त अंक से ज्यादा अंक मिलने की तो समूहों को दावा आपत्ति का मौका दिया गया था। उसमें उन्हें फिर नंबर प्राप्त हुए। इसलिए किसी अधिकारी पर कार्यवाई की जरुरत नहीं है। मंत्री राजवाड़े के बयान से असंतुष्ठ विपक्षी विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी, और फिर सदन से बहिर्गम कर गए।