Gwalior Viral video: बुलेट की सवारी युवक को पड़ी भारी! इस गलती पर पुलिस ने ठोका 32 हजार का चालान
Gwalior news: ग्वालियर के एक व्यक्ति पर इटावा पुलिस ने लाइसेंस प्लेट पर नंबर की जगह नाम लिखने पर 32,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Gwaliour Viral video, image source: Ghar Ke Kalesh X
- गाड़ी के नंबर प्लेट की जगह 'हर्ष' लिखा
- गाड़ी को 32 हजार का चालान के साथ सीज कर दी गई
ग्वालियर: Gwalior news ग्वालियर के एक व्यक्ति पर इटावा पुलिस ने लाइसेंस प्लेट पर नंबर की जगह नाम लिखने पर 32,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Gwalior Viral video, आपको बता दें कि इस वीडियो को घर के कलेश नामक युजर ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वाला एक बुलेट सवार युवक से रोककर पूछता है कि इस गाड़ी के नंबर प्लेट की जगह ‘हर्ष’ क्यों लिखा है, तभी युवक कहता है कि ये गाड़ी चलती नहीं थी। पुलिस वाला कहता है कि एक साल से ज्यादा हो गया लेकिन आज तक नंबर नहीं लिखा गया। पुलिस वाला उसे बताता है कि आपकी गाड़ी को 32 हजार का चालान के साथ सीज कर दी गई है, कोर्ट से छुड़ा लीजिएगा इसको।

आप भी देखें ये वीडियो
Gwalior Man Fined ₹32,000 by Etawah Police for Using Name Instead of Number on License Plate pic.twitter.com/lBevuo1TGJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 13, 2025
read more: ईडी ने सट्टेबाजी पोर्टल के खिलाफ पीएमएलए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

Facebook



